मिट्टी कक्षा 7 विज्ञान पाठ 19

मिट्टी कक्षा 7 विज्ञान पाठ 19

स्मरणीय तथ्य

1. मृदा भी जीवन का एक आधारीय घटक है।

2. मिट्टी चार संस्तरों में व्यवस्थित होती है A, A, B एवं C संस्तर ।

3. A, संस्तर कार्बनिक संस्तर, A संस्तर ह्यूमस संस्तर, B संस्तर कठोर व अधिक खनिज वाला होता है, C संस्तर में चट्टान के छोटे कण होते हैं।

4. मिट्टी में 45% खनिज, 25% वायु, 25% जल व 5% ह्यूमस होता है।

5. मिट्टी में सरंध्रता पाई जाती है। इसका पौधों व जंतुओं के लिये विशेष महत्व है।

6. पृथ्वी पर चट्टानें अनेक भौतिक, रासायनिक और जैविक कारकों के कारण छोटे-छोटे टुकड़ों और अंततः बारीक कणों में टूट जाता है यह चट्टान का अपक्षय कहलाता है। इसी से मिट्टी का निर्माण होता है।

7. मिट्टी में चार प्रकार के कण होते हैं बजरी या कंकड़, रेत, गाद एवं क्ले ।

8. मिट्टी रेतीली, चिकनी, दोमट प्रकार की होती है।

9. ‘दोमट मिट्टी-चिकनी मिट्टी, रेत व ह्यूमस से मिलकर बनती है।

10. मिट्टी की उपजाऊ, ऊपरी परत का नुकसान मिट्टी का अपरदन कहलाता है।

11. तेज हवा, बहते पानी के अलावा जंगलों को काटने, पशुओं के चरने, अत्याधिक कृषि एवं भूमि की खुदाई से मिट्टी के अपरदन को बढ़ावा मिलता है।

12. कूड़े-करकट, वाहित मल (सीवेज), कीटनाशी, कवकनाशी, ऊर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से मिट्टी प्रदूषित होती है।

Leave a Comment