सजीवों में श्वसन कक्षा 7 विज्ञान पाठ 10

सजीवों में श्वसन कक्षा 7 विज्ञान पाठ 10

स्मरणीय तथ्य

1.नाक से साँस लेना तथा छोड़ना श्वसन क्रिया कहलाता है।

2 श्वसन क्रिया पौधों की पत्तियों की सतह पर पाये जाने वाले अंसख्य छोटे-छोटे छिद्र स्टोमेटा कहलाते हैं।

3. धुएँ से हमारा दम घुटता है इसलिए हम अपनी नाक को बंदकर लेते हैं।

4. कोशिकीय श्वसन बैक्टीरिया से मनुष्य तक सभी में सम्पन्न होते हैं।

5. सभी पौधे पत्तियों की सतह पर पाये जाने वाले छोटे-छोटे छिद्रों द्वारा श्वसन करते हैं।

6. बड़े वृक्षों की मोटे तनों की छाल में कई रन्ध्र होते हैं जिससे वे श्वसन करते हैं।

7. सजीवों में श्वसन क्रिया होती है। श्वसन क्रिया में ऑक्सीजन ली जाती है और कार्बन-डाइऑक्साइड व जल वाष्प बाहर छोड़ी जाती है ।

8. मछली, तिलचट्टा तथा गाय आदि जन्तुओं में क्रमशः गलफड़े, श्वसन नलिकाएँ तथा फेफड़े श्वसन अंग हैं।

9. रक्त के द्वारा ऑक्सीजन शरीर के सभी अंगों तक पहुँचता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top