Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Syllabus

जवाहर नवोदय विद्यालय हमारे देश की एक ऐसी संस्था है जहां आपको हमारे देश के सबसे अच्छी शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा बच्चों को दी जाती है|

आप नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के द्वारा दाखिला पा सकते हैं| नवोदय विद्यालय की परीक्षा में बैठने से पहले आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Syllabus से जानकारी जुटा लेनी चाहिए | ताकि आप अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकें और इस परीक्षा में सफल हो सके|

जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षा से सम्बंधित ध्यान देने योग्य बातें

  • Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam  के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 80 प्रश्न और कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। मतलब  हर एक प्रश्न के लिए आपको 1.25 अंक दिए जाते हैं।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव की तरह होते हैं यानी आपको हर एक प्रश्न के लिए चार option मिलेंगे
  • परीक्षा में  इन 3 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें तार्किक योग्यता यानी रिजनिंग, अंकगणित और भाषा अभियोग्यता होता है|

Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Syllabus

तार्किक योग्यता ( Reasoning )

तार्किक योग्यता टेस्ट को 10 भागों में बांटा गया और हर एक भाग में आप से 4 प्रश्न पूछे जाएंगे|

  • आकृति-पूर्ति
  • सादृश्यता / सह-संबंध
  • श्रृंखला / श्रेणी क्रम
  • वर्गीकरण/विजातीय छाँटना
  • समान आकृति
  • वर्ग-पूर्ति
  • दर्पण प्रतिबिंब
  • कागज को मोड़ना एवं काटना
  • छिपी या निहित आकृति को खोजना
  • आकृति-निर्माण

अंकगणित

यह भाग इस परीक्षा के सबसे अहम् भाग होता है जिसमे निम्न प्रकरण से प्रश्न पूछे जायेंगे ।

भाषा अभियोग्यता

इस भाग में आपके चयनित भाषा के कुल 4 गद्यांश दिए जाएंगे और हर एक गद्यांश से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे।

You cannot copy content of this page