श्वसन कक्षा चौथी पर्यावरण अध्ययन अध्याय 5

श्वसन कक्षा चौथी पर्यावरण अध्ययन अध्याय 5

तुम्हारे साथी एक मिनट में कितनी बार श्वसन करते हैं? उसे तालिका 1 में लिख

तालिका- 1

क्र.साथी का नामएक मिनट में श्वसन संख्या
1
2
3

मौखिक

1. तुम शरीर के किस अंग से साँस लेते हो ?

2. किन किन परिस्थितियों में साँस तेज हो जाती है ?

लिखित

1. ज़ोर से साँस अन्दर खींचने पर सीना क्यों फूल जाता है ?

2. पाठ में से ढूँढकर अधूरे वाक्य को पूरा करो –

अ. एक बार सांस लेना व छोड़ना

ब. सर्दियों में सुबह-सुबह मुंह से

स. जो सांस ली जाती है सीने के

3. साँस अंदर खींचने पर वह कहाँ भर जाती है ?

4. सही शब्दों को चुन कर खाली स्थान में भरो-

( हवा, तेज धीमी )

(i) साँस लेते समय शरीर के अंदर ली जाती है।

(ii) सोते समय साँस चलती है।

(iii) दौड़ने पर साँस हो जाती है।

EHLZLG

श्वसन कक्षा चौथी पर्यावरण अध्ययन अध्याय 5ReplyForward

Leave a Comment