दोहराना कक्षा 3 गणित

Table of Contents

सम संख्या पर घेराव

कक्षा तीसरी गणित अध्याय 1 दोहराना

दोहराना कक्षा 3 गणित

कक्षा-3 के बच्चों ने अपनी शाला के आँगन में पीपल के 10 पेड़, नीम के 17 पेड़ और आम के 21 पेड़ लगाए। बताओ, उन्होंने कुल कितने पेड़ लगाए ?

एक बस्ते में 15 किताबें रखी जा सकती हैं। यदि उसमें 7 किताबें पहले से रखी हैं तो बताओ, अब बस्ते में और कितनी किताबें रख सकते हैं ?

श्याम के परिवार में कुल 4 सदस्य हैं। हर सदस्य सुबह उठ कर 3 गिलास पानी पीता है। बताओ, सभी मिलकर कितने गिलास पानी पीते हैं ?

एक शाला में लगी टंकी के नल से एक घण्टे में 12 बाल्टी पानी भरा जा सकता है। आज नल खुला रह जाने के कारण 5 घण्टे में सारी टंकी खाली हो गयी। बताओ, कितनी बाल्टी पानी बरबाद हो गया ?

मीता दो मिनट में एक सवाल हल कर लेती है। वैसे ही 8 सवाल हल करने में उसे कितना समय लगेगा ?