रेखागणितीय रचनाएँ कक्षा 6 गणित

रेखागणितीय रचनाएँ कक्षा 6 गणित

स्केल का उपयोग

  • लम्बाई नापने के लिए कम्पास बॉक्स में रखे स्केल का उपयोग किया है।
  • स्केल में मापने के लिए दो प्रकार के पैमाने होते हैं।
  • स्केल का उपयोग आप समय-समय पर करते रहते हैं, क्या अपनी कॉपी पर ऐसे तीन रेखाखण्ड खींच सकते हैं, जिनकी लम्बाई क्रमशः 3.5 सेमी, 4.2 सेमी और 8.9 सेमी हो

वृत्त बनाना

वृत्त बनाने के लिए आपने परकार का उपयोग किया जाता है. एक परकार की 2 भुजाएँ होती हैं. वृत्त बनाते समय परकार की नोंक वाली भुजा को अपने स्थान से खिसकाना नहीं चाहिए .

अभ्यास

5 सेमी का एक रेखाखंड खींचिए इससे 3 सेमी की दूरी पर एक समान्तर रेखा खींचिए।

सेटस्क्कायर की सहायता से निम्नलिखित कोण की रचना कीजिए।

(i)60° (ii) 90° (iii) 30° (iv) 90° (v)120° (vi) 150°

3.6 सेमी नाप का रेखाखंड लेकर उसका समद्विभाजन कीजिए।

परकार व स्केल की सहायता से 126° कोण का समद्विभाजक कीजिए।

चाँदें की सहायता से 108° नाप का कोण बनाइये एवं परकार व स्केल की सहायता से उसके समान कोण की रचना कीजिए।