विद्युत धारा और उसका प्रभाव कक्षा 7 विज्ञान पाठ 21

विद्युत धारा और उसका प्रभाव कक्षा 7 विज्ञान पाठ 21

विद्युत धारा और उसका प्रभाव कक्षा 7 विज्ञान पाठ 21

स्मरणीय तथ्य

1. वे पदार्थ जो विद्युत धारा को अपने में से प्रवाहित होने देते हैं, विद्युत चालक कहलाते हैं एवं वे पदार्थ जो अपने में से होकर विद्युत धारा को आसानी से प्रवाहित नहीं होने देते हैं, हीन चालक कहलाते हैं।

2. विद्युत धारा के तीन प्रमुख प्रभाव होते हैं-ऊष्मीय प्रभाव, चुम्बकीय प्रभाव तथा रासायनिक प्रभाव।

3. बल्ब, हीटर, इस्त्री इत्यादि विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव के उदाहरण हैं।

4. फ्यूज वह युक्ति है जो किसी विद्युत परिपथ की सुरक्षा हेतु लगायी जाती है। यह जिंक या लेड और टिन की मिश्रधातु का तार है।

5. धारा कुण्डली के बीच रखा लोहे का टुकड़ा चुंबकित हो जाता है जिसे विद्युत चुंबक कहते हैं। विद्युत चुंबक का उपयोग विद्युत घंटी,क्रेन, विद्युत मोटर, विद्युत ट्रेन, विद्युत जनित्र इत्यादि में किया जाता है।

Leave a Comment