बीजीय व्यंजक कक्षा 6 गणित

बीजीय व्यंजक

बदलने वाली अथवा अज्ञात मान वाली राशि को चर अंक से एवं स्थिर रहने वाले मानों को स्थिर अंकों के द्वारा बड़ी आसानी से बता सकते हैं। इस प्रकार “चरांक एवं स्थिरांक से बना हुआ व्यंजक ही बीजीय व्यंजक है।”

बीजीय व्यंजक कक्षा 6 गणित

सजातीय पद

ऐसे समस्त पद जिनमें चरांक या बीजांक वाला भाग समान होता है, “सजातीय पद” कहलाते हैं। उनका गुणांक वाला भाग अलग-अलग हो सकता है।

विजातीय पद

ऐसे समस्त पद जिनमें चरांक या बीजांक वाला भाग समान न हो उन्हें “विजातीय पद” कहलाते हैं।

हमने सीखा

  • चर एवं अचर अथवा चर एवं चर जब +,-,X अथवा / चिहन से जुड़ते हैं तो उन्हं बीजीय व्यंजक कहते हैं।
  • एक पद वाले बीजीय व्यंजक को एक पदीय व्यंजक कहते हैं।
  • दो पद वाले बीजीय व्यंजकों को द्विपदीय व्यंजक कहते हैं।