मापन कक्षा 3 गणित

Table of Contents

कक्षा तीसरी गणित अध्याय 8 मापन

  • मानक इकाइयों जैसे सेंटीमीटर मीटर का उपयोग कर लंबाईयों तथा दूरियों का अनुमान द मापन कर सकता है। इसके साथ ही इकाईयों के मध्य संबंध पहचान सकता है।
  • मानक इकाईयों ग्राम किलोग्राम तथा सामान्य तुला के उपयोग से वस्तुओं का वजन ज्ञात कर सकता है।
  • अमानक इकाईयों का प्रयोग कर विभिन्न पात्रों की धारिता की तुलना कर सकता है।
  • दैनिक जीवन से जुड़े ग्राम किलो ग्राम मापों को जोड़ना और घटाना।