सीखो (हिंदी कक्षा – 3)

जानने योग्य

  • कही जा रही बात कहानी कविता आदि को ध्यान से समझते हुए सुनते और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हैं।
  • कहानी, कविता आदि को उपयुक्त उतार-चढ़ाव, गति, प्रवाह और सही पुट के साथ सुनाते हैं।
  • सुनी हुई रचनाओं की विषय-वस्तु घटनाओं, पात्रों, शीर्षक आदि के बारे में बातचीत करते हैं. प्रश्न पूछते हैं अपनी प्रतिक्रिया देते हैं राय बताते हैं / अपने तरीके से (कहानी, कविता आदि) अपनी भाषा में व्यक्त करते है।
  • आस-पास होने वाली गतिविधियों / घटनाओं और विभिन्न स्थितियों में हुए अपने अनुभवो के बारे में बताते, बातचीत करते और प्रश्न पूछते हैं।
  • कहानी, कविता अथवा अन्य सामग्री को समझते हुए उसमें अपनी कहानी / बात जोडते है।
  • अलग-अलग तरह की रचनाओं / सामग्री (अखबार बाल पत्रिका, होर्डिंग्स आदि) को समझकर पढ़ने के बाद उस पर आधारित प्रश्न पूछते हैं अपनी राय देते हैं/ शिक्षक एवं अपने सहपाठियों के साथ चर्चा करते हैं, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर (मौखिक, साकेतिक) देते हैं।
  • अलग-अलग तरह की रचनाओं में आए नए शब्दों को संदर्भ में समझकर उनका अर्थ सुनिश्चित करते हैं।
  • तरह-तरह की कहानियों, कविताओं / रचनाओं की भाषा की बारीकियों (जैसे शब्दों की पुनरावृत्ति, संज्ञा, सर्वनाम, विभिन्न विराम चिह्नों का प्रयोग आदि) की पहचान और प्रयोग करते हैं।

फूलों से नित हँसना सीखो.

भौरों से नित गाना ।

तरु की झुकी डालियों से नित

सीखो शीश झुकाना ।।

सीख हवा के झोंकों से लो

कोमल भाव बहाना

दूध तथा पानी से सीखो

मिलना और मिलाना।।

सूरज की किरणों से सीखो

जगना और जगाना।

लता और पेड़ों से सीखो

सबको गले लगाना।।

माली से सीखो स्वदेश

के लिए तड़पकर मरना।

पतझड़ के पेड़ों से सीखो,

दुख में धीरज घरना।।

दीपक से सीखो जितना

हो सके अँधेरा हरना।

पृथ्वी से सीखो प्राणी की

सच्ची सेवा करना ।।

जलधारा से सीखो, आगे

जीवन-पथ में बढ़ना।

और धुएँ से सीखो हरदम

ऊँचे ही पर चढ़ना ।

प्रश्न और अभ्यास

प्र. 1. फूलों से हम क्या सीख सकते हैं?

प्र. 2. सूरज की किरणें हमें क्या संदेश देती हैं ?

प्र. 3. दीपक दिन-रात जलकर हमें क्या सिखाता है ?

प्र.4. जलधारा हमें क्या सिखाती है ?

प्र.5. ये बातें हमें कौन सिखाता है?

क- जगना और जगाना

ख- मिलना और मिलाना

ग- नित्य गाना

घ- जीवन-पथ में आगे बढ़ना

ङ – हरदम ऊँचे पर ही चढ़ना ।

प्र.6. दीपक हमें प्रकाश देता है, ये चीजें हमें क्या देती हैं ?

मधुमक्खी ……………………….

पेड़ ……………………….

मिट्टी ……………………….

बादल ……………………….

प्र. 7. तुम रोज सुबह कितने बजे उठते हो ?

प्र.8. तुम घर के किन कामों में अपनी माँ या बड़ों की मदद करते हो ?

Leave a Comment