[MULT05] गणितीय चिह्न के गुणा से सरलीकरण

गणितीय चिह्न के गुणा से सरलीकरण

ऋण ( – )× ऋण ( – )= धन( + )

3 -(- 3 ) + 4 = ?

कोष्ठक के अंदर भी ऋण चिह्न है और बाहर भी ऋण चिह्न है । तब चिह्न का आपस मे गुणा होता है वहा पर धन (+) चिह्न बन जाता है

3 – (- 3 ) + 4 =  3 + 3 + 4 = 10

धन ( + )× धन ( + ) = धन( + )

5 + (4) = ?

हम धन चिह्न का धन चिह्न से गुणा करते है तब भी धन (+) ही बनता है ।

5 + (4) = 9

धन ( + )× ऋण ( – ) = ऋण ( – )

5 + (-4) =?

अब हमारे पास दो चिह्न साथ में है जो कि एक धन (+) ओर एक  ऋण (-) चिह्न है ।   तब इनका आपस मे गुणा करने पर ऋण (-) चिह्न बनता है ।

= 5 – 4 = 1

ऋण ( – ) × धन( + ) = ऋण ( – )

11 – (+3 ) =  ?

इस उदाहरण में पहले धन चिह्न था फिर ऋण चिह्न था अगर इसका ठीक उलट हो तो जैसे पहले ऋण चिह्न फिर धन चिह्न तब भी आपस मे गुणा करने पर हमें ऋण चिह्न ही मिलेगा ।

11 – (+3 ) = 8

error: Content is protected !!
Scroll to Top