गुणा- भाग 2 कक्षा 3 गणित

कक्षा तीसरी गणित अध्याय 6 गुणा- भाग 2

  • 2, 3, 4, 5 तथा 10 के गुणन तथ्यों की रचना करना तथा दैनिक जीवन की परिस्थितियों में उसका उपयोग करता है।
  • विभिन्न दैनिक / परिस्थितियों का आकलन कर उचित सक्रियाओं का उपयोग करते हैं।
  • भाग के तथ्यों को बराबर समूह बनाने / बांटने के रूप में समझा पाता है और इसे बारंबार घटाने की क्रिया से निकाल पाता है। उदाहरणार्थ 12+3 को 3-3 के समूह में बांटने पर कुल समूहों की संख्या अथवा 12 में से 3 को घटाने की पुनरावृत क्रिया जो कि 4 बार में संपन्न होती है।