महामानव (कहानी) अनवार आलम कक्षा 5 हिन्दी

महामानव (कहानी)

आज से लगभग चौदह सौ साल पहले की बात है। अरब के नखलिस्तान में एक गरीब बुढ़िया घर में जलाने के लिए सूखी लकड़ियाँ चुन रही थी । बहुत-सी लकड़ियाँ इकट्ठी हो जाने पर उसने उनका एक गट्ठा बना लिया। गट्ठा काफी वजनी था। निरंतर प्रयत्नों के बाद भी उस गट्ठे को बुढ़िया अपने सिर पर नहीं उठा पाई । हताश होकर सहायता के लिए इधर-उधर देखने लगी किन्तु उसे दूर-दूर तक कोई नज़र नहीं आया। लंबे समय के पश्चात् सामने से एक अजनबी आता हुआ दिखाई दिया।

बुढ़िया ने उसे सहायता के लिए पुकारा, “बेटा! जरा हाथ लगाकर यह गट्ठा मेरे सिर पर रख दे। लकड़ियाँ अधिक हो गई हैं जिसके कारण मैं अकेली इसे उठा नहीं पा रही हूँ। मेरी सहायता कर। अल्लाह तेरा भला करेगा।”

राहगीर ने मुस्कराते हुए कहा, “अम्माँ! तू तो बहुत कमजोर है; इतना बड़ा गट्ठा कैसे उठा पाएगी? मैं भी शहर की ओर जा रहा हूँ, ला, इसे मैं उठा लेता हूँ। ” बुढ़िया के बार-बार मना करने पर भी राहगीर ने लकड़ियों का गट्ठा अपने कंधे पर उठा लिया और बुढ़िया के साथ-साथ चलने लगा। बुढ़िया उसे दुआएँ देने लगी, “बेटा! अल्लाह तुझे इस उपकार का फल अवश्य देगा । “

राहगीर ने विनम्रता से कहा, “अम्माँ! इसमें उपकार की क्या बात है? यह तो हमारा मानवीय कर्तव्य है कि हम बूढ़े, कमजोर और लाचार लोगों की सहायता करें। कर्तव्य को उपकार कहकर मुझे शर्मिंदा मत कर। “राहगीर की बातें सुनकर बुढ़िया गद्गद् हो उठी। उसने ममता भरे स्वर मं कहा, “तुम बहुत भले आदमी हो तुम्हारे विचार कितने अच्छे हैं। बेटा! तुम इस शहर के रहनेवाले नहीं लगते। क्या कहीं बाहर से आए हो?”

राहगीर ने उत्तर दिया, “हाँ अम्मा! अभी कुछ दिन पहले ही इस शहर में आया हूँ।” “बेटा! तुम इस शहर में नए हो, शायद तुम्हें मालूम नहीं होगा, आजकल हमारे शहर मं एक जादूगर आया हुआ है, जो बड़ा खतरनाक है। लोग कहते हैं उसने यहाँ के बहुत से लोगों को अपने कब्जे में कर लिया है। तुम बड़े भले और दयावान व्यक्ति हो, इसलिए मैं तुम्हें सचेत कर रही हूँ। उस जादूगर से बचकर रहना । कहीं वह तुम्हें भी अपना गुलाम न बना ले।”

“अम्माँ क्या तूने उसे देखा है”, राहगीर ने विनम्रतापूर्वक उस बुढ़िया से पूछा बुढ़िया ने कहा, “नहीं, मैंने उसे नहीं देखा, लेकिन लोगों से उसके बारे में बहुत सुना है।” बुढ़िया अपनी धुन कहती चली जा रही थी। “जानते हो उस जादूगर का नाम क्या है?” राहगीर ने कहा, “नहीं, मुझे में नहीं मालूम।” बुढ़िया ने बताया, “उसका नाम मोहम्मद है। वह एक बहुत बड़ा जादूगर है; उससे जो भी मिलता है, वह उसका गुलाम बन जाता है। तुम उससे हमेशा बचकर रहना।” राहगीर शांत मन से उसकी बातें सुनता रहा।

इस तरह बातें करते-करते वे दोनों शहर तक आ गए। शहर में चारों ओर बड़ी चहल-पहल थी। राहगीर अपने कंधे पर लकड़ी का गट्ठा उठाए चुपचाप उस बुढ़िया के साथ चल रहा था। रास्ता चलनेवाले अचरज में डूबे कभी उस बुढ़िया को तो कभी उस राहगीर को देखने लगे। चलते चलते एक मोड़ पर बुढ़िया का घर आ गया। बुढ़िया ने कहा, “बस वो सामनेवाला ही मेरा मका है ।” राहगीर ने मकान के सामने लकड़ी का गट्ठा उतार दिया और बुढ़िया से जाने की अनुमति माँगी।

बुढ़िया ने उस सहायता करनेवाले, दयालु राहगीर को ढेर सारी दुआएँ देते हुए कहा, “मैं भी कितनी मूर्ख हूँ। इतना लंबा रास्ता तय कर लिया, सारी बातें कर लीं, लेकिन अब तक तुम्हारा नाम नहीं पूछा। बेटा! जाते-जाते अपना नाम बताते जाओ।”

राहगीर ने मुस्कराते हुए कहा, “रहने दे अम्माँ! मेरा नाम जानकर क्या करेगी? मेरा नाम सुनकर तेरा विश्वास टूट जाएगा।” बुढ़िया ने हठ करते हुए कहा, “नहीं, तुम्हें अपना नाम बतलाना ही पड़ेगा।” बुढ़िया के बहुत आग्रह करने पर राहगीर ने कहा, “तो सुन, मेरा ही नाम मोहम्मद है। मैं वही आदमी हूँ जिसे तू जादूगर, निर्दयी और न जाने क्या-क्या समझती है।”

अभ्यास के प्रश्न

प्रश्न 1. नखलिस्तान में गरीब बुढ़िया क्या कर रही

उत्तर – नखलिस्तान में गरीब बुढ़िया घर में जलाने के लिए सूखी लकड़ी चुन रही थी।

प्रश्न 2. बुढ़िया की सहायता करने वाला कौन था?

उत्तरं – बुढ़िया की सहायता करने वाला इस्लाम धर्म का प्रवर्तक हजरत मोहम्मद था ।

प्रश्न 3. बुढ़िया गट्ठा सिर पर क्यों उठा नहीं पा रही थी ?

उत्तर- अधिक लकड़ियाँ हो जाने के कारण गट्ठा भारी हो गया था इसलिए बुढ़िया सिर पर उठा नहीं पा रही थी।

प्रश्न 4. बुढ़िया राहगीर के बारे में पहले से जानती तो क्या वह उसकी सहायता लेती ? यदि हाँ तो क्यों और नहीं तो क्यों ?

उत्तर- बुढ़िया राहगीर के बारे में पहले से जानती तो वह उसकी सहायता कभी नहीं लेती क्योंकि वह लोगों से उनके बारे में बुरा ही सुनी थी

प्रश्न 5. राहगीर ने लकड़ी का गट्ठा किन कारणों से उठा लिया ?

उत्तर- बुढ़िया बहुत कमजोर थी, अधिक उम्र वाली थी, लाचार थी इसलिए राहगीर ने लकड़ी का गट्ठा उठा लिया।

प्रश्न 6. बुढ़िया ने राहगीर से कहा “बेटा, अल्लाह तुम्हें इस उपकार का फल अवश्य देगा ? बुढ़िया किस उपकार की बात कह रही थी ?

उत्तर- राहगीर ने बुढ़िया के लकड़ियों का गट्ठा अपने कंधे पर उठाकर उसके घर तक लाया था इसी उपकार की बात बुढ़िया कह रही थी।

प्रश्न 7 – बुढ़िया ने राहगीर से किससे बचकर रहने के लिए कहा और क्यों ?

उत्तर- बुढ़िया ने राहगीर को उस जादूगर से बचकर रहने कहा, क्योंकि वह सबको अपना गुलाम बना लेता है। सबको अपने कब्जे में करके रखता है।

प्रश्न 8. लेखक ने राहगीर को किन गुणों के कारण महामानव कहा है ?

उत्तर- राहगीर का स्वभाव शांत और सरल था, उसके व्यक्तित्व में सादगी थी, व्यवहार में सरलता थी, मन में दया का भाव था। इन्हीं गुणों के कारण लेखक ने उन्हें महामानव कहा है।

प्रश्न 9. “रास्ता चलने वाले अचरज डूबे कभी उस बुढ़िया को तो कभी उस राहगीर को देखने लगे।” रास्ता चलने वाले उसे अचरज से क्यों देख रहे थे?

उत्तर – रास्ता चलने वाले बुढ़िया और राहगीर को इसलिए ‘अचरज से देख रहे थे, क्योंकि बुढ़िया के साथ चलने वाला राहगीर और कोई नहीं बल्कि वह जादूगर मोहम्मद था जिसके बारे में बुढ़िया सबसे कहती थी।

महामानव (कहानी) अनवार आलम कक्षा 5 हिन्दीReplyForward