English Grammar in Hindi : Tense with examples

Tense in Hindi

English Grammar में काल Tense in Hindi सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है Tense के 3 मुख्य प्रकार होते हैं और कुल 12 उप-प्रकार होते हैं, Tense जिसके जरिये हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा कहे गए वाक्य को किस समय से बताया जा रहा है, आइये Tense को विस्तार से अच्छे से समझें ।

काल Tense किसी भी वाक्य में क्रिया के द्वारा जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान काल, भूतकाल व भविष्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।

English Grammar in Hindi: Tense with examples

सामान्यतः काल Tense के तीन प्रकार होते हैं, वह निम्नलिखित है

1. वर्तमान काल Present Tense
2. भूतकाल Past Tense
3. भविष्य काल Future Tense

प्रत्येक काल Tense के चार उप-प्रकार होते हैं

1. सामान्य काल Simple Tense
2. अपूर्ण काल Continuous Tense
3. पूर्ण काल Perfect Tense
4. पूर्ण निरन्तर काल Perfect Continuous Tense

TENSE की पहचान

 Present TensePast TenseFuture Tense
Indefiniteता हैं,ती हैं,ते हैंता था,ती थी,ते थेगा,गी,गे
[ V1st ]Do/doesDidhall/Will
 Present TensePast TenseFuture Tense
Continuousरहा हैं,रही हैं,रहें हैंरहा था, रही थी, रहें थेरहा होगा, रही होगी, रहें होंगे
[ V1st + ing ]Is/Am/AreWas/WereShall be/Will be
 Present TensePast TenseFuture Tense
Prefectचूका है, चुकी है, चुके हैचूका था, चुकी थी, चुके थेचूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे
V3rdHas/HaveHadShall have/Will have

1. Present TENSE WITH EXAMPLE

TENSE WITH EXAMPLE

Tense का पहला Part है, जिन्हें Present Tense(वर्तमान काल) कहते है. Present Tense के भी 4 Types(प्रकार) के होते है. Present Tense के Helping verb और पहचान के बारे में-

  1. Present Indefinite
    • पहचान:- ता है, ती है, ते है, ता हूँ
    • do/does
    • verb 1st
  2. Present Continuous
    • पहचान:- रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ
    • is//am/are
    • Verb 1st + Ing
  3. Present perfect
    • पहचान:- चूका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ
    • Has/have
    • Verb 3rd
  4. Present Perfect Continuous
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
    • Verb 1st + ing

TENSE WITH EXAMPLE

1. Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )

Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )

2. Present Continuous Tense in Hindi ( निरंतर वर्तमान काल )

Tense with example

3. Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )

Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )

4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )

Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )

2. Past Tense TENSE WITH EXAMPLE

Tense with example

Past टेंस को भूतकाल भी कहते है. Tense का दूसरा भाग है. Present Tense की तरह ही Same 4 Types होते है. बस इसमें Helping Verb अलग होता है. चलो इसके बारे में सीखते है-

  1. Past Indefinite Tense
    • पहचान:- ता था, ती था, ते थे
    • Did
    • verb 1st
  2. Past Continuous Tense
    • पहचान:- रहा था, रही थी, रहे थे
    • Was/Were
    • Verb 1st + Ing
  3. Past perfect Tense
    • पहचान:- चूका था, चुकी थी, चुके थे
    • had
    • Verb 3rd
  4. Past Perfect Continuous Tense
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
    • Verb 1st + ing

TENSE WITH EXAMPLE

1. Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )

Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )

2. Past Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भूतकाल )

3. Past Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भूतकाल )

4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर भूतकाल )

3. Future TENSE WITH EXAMPLE

आपको Present Tense और Past Tense समझ में आ गया होगा. फ्यूचर(Future) Tense में भी same प्रकार के होते है. बस helping verb अलग आता है. चलो Future Tense Grammar के रूल्स के बारे में पढ़ते है-

Tense with example
  1. Future Indefinite Tense
    • पहचान:- होगा, होगी, होगे
    • Will/Shall
    • verb 1st
    • वह खाना खाया हुआ होगा
  2. Future Continuous Tense
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे
    • Will be/Shall be
    • Verb 1st + Ing
  3. Future perfect Tense
    • पहचान:- चूका होगा, चुकी होगी, चुके होगे
    • Will have/shall have
    • Verb 3rd
  4. Future Perfect Continuous Tense
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
    • Verb 1st + ing

TENSE WITH EXAMPLE

1. Simple Future Tense in Hindi ( सामान्य भविष्य काल )

2. Future Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भविष्य काल )

3. Future Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भविष्य काल )

4. Future Perfect Continuous TENSE WITH EXAMPLE in Hindi ( पूर्ण निरंतर भविष्य काल )

यह हो गया आपका All Tense Rules & Formula in हिंदी. आपको सभी Tense Grammar के Rules हिंदी में याद हो गया होगा. अब आपको इससे थोडा अलग Sentences है जो आपको जानना जरुरी है.

 PresentPastFuture
Continuesरहा है, रहे है, रहा हूँरहा था, रही थी, रहे थेरहा होगा, रही होगी, रहे होगे
 हुआ है, हुई ह, हुए है,हुआ था, हुई थी, हुए थेहुआ होगा, हुई होगी, हुए होगे
Verb 1st + Ingis/am/arewas/wereShall be/will be
Future Tense
  1. Present Tense:– हुआ है, हुई है, हुए है.
  2. Past Tense:– हुआ था, हुई थी, हुए थे.
  3. Future Tense:– हुआ होगा, हुई होगी, हुए होगे.

ऊपर बताये गये Table को ध्यान से देखे. वाक्य के अंत में हुआ है, हुआ था, हुआ होगा आता है, तो आपको वही Rules उपयोग करना है. अच्छे प्रैक्टिस करने के लिए निचे Examples को ध्यान से पढ़े-

क्योकिं  “मैं किताब पढ़ा हुआ हूँ” इस Sentence में किताब पढ़ चूका है. इसलिए यह Present Perfect Tense हो गयी है. और इसमें वहीँ Rules यूज़ करना है. चलिए अब आपको थोडा प्रैक्टिस करना है-

  1. मैं दिल्ली आया हुआ हूँ = I have come to Delhi
  2. हम जयपुर गये हुए थे. = We had went to Jaipur
  1. मित्र घर पर आये हुए थे. = …………?
  2. मैं कुर्सी पर बैठा हुआ हूँ.= ………….?
  3. मैंने घड़ी पहना हुआ है. = ……………?
  4. जितेश ने मोबाइल पकड़ा हुआ है. = ………….?
  5. वो दरवाजा के पास खड़ा हुआ था. = ………….?

Rules:- अगर वाक्य(Sentence) के अंत में ता, रहा, चूका नही हो और इसकी जगह T है, ए है, तथा T था, ए था, और T होगा, ए होगा, इ होगीआ जाये तब क्या करेंगे.

Examples [उठाहरण]:-

अगर आप अभी भी Confuse हो रहे है, तो घबराने की जरूरत नही है. बस एक बार फिर से Tense Chart Table देख लीजिये. आपको फिर से Tense याद आ जाएगी और बार-बार तुलना(Compare) करते रहे.

All English Tense Grammar Rules in Hindi

English Tense Rules हिंदी में देखने के बाद क्या करना है. अब सिर्फ Practice करना बाकी है-

उठाहरण:-

यह हो गया Simple Basic English Tense in Hindi. आप रोज English Word बोलने की कोशिश करें. कोशिश करने से English बोलना भी आएगा और समझना भी आ जायेगा. अगर Tense Grammar Rules in Hindi English से सम्बंधित कोई सवाल हो तो Comment करके सवाल पूछ सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *