Online Navodaya

[ENGL09] Tense with examples

English Grammar in Hindi : Tense with examples

Tense in Hindi

English Grammar में काल Tense in Hindi सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है Tense के 3 मुख्य प्रकार होते हैं और कुल 12 उप-प्रकार होते हैं, Tense जिसके जरिये हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा कहे गए वाक्य को किस समय से बताया जा रहा है, आइये Tense को विस्तार से अच्छे से समझें ।

काल Tense किसी भी वाक्य में क्रिया के द्वारा जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान काल, भूतकाल व भविष्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।

सामान्यतः काल Tense के तीन प्रकार होते हैं, वह निम्नलिखित है

1. वर्तमान काल Present Tense
2. भूतकाल Past Tense
3. भविष्य काल Future Tense

प्रत्येक काल Tense के चार उप-प्रकार होते हैं

1. सामान्य काल Simple Tense
2. अपूर्ण काल Continuous Tense
3. पूर्ण काल Perfect Tense
4. पूर्ण निरन्तर काल Perfect Continuous Tense

TENSE की पहचान

 Present TensePast TenseFuture Tense
Indefiniteता हैं,ती हैं,ते हैंता था,ती थी,ते थेगा,गी,गे
[ V1st ]Do/doesDidhall/Will
 Present TensePast TenseFuture Tense
Continuousरहा हैं,रही हैं,रहें हैंरहा था, रही थी, रहें थेरहा होगा, रही होगी, रहें होंगे
[ V1st + ing ]Is/Am/AreWas/WereShall be/Will be
 Present TensePast TenseFuture Tense
Prefectचूका है, चुकी है, चुके हैचूका था, चुकी थी, चुके थेचूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे
V3rdHas/HaveHadShall have/Will have

1. Present TENSE WITH EXAMPLE

TENSE WITH EXAMPLE

Tense का पहला Part है, जिन्हें Present Tense(वर्तमान काल) कहते है. Present Tense के भी 4 Types(प्रकार) के होते है. Present Tense के Helping verb और पहचान के बारे में-

  1. Present Indefinite
    • पहचान:- ता है, ती है, ते है, ता हूँ
    • do/does
    • verb 1st
  2. Present Continuous
    • पहचान:- रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ
    • is//am/are
    • Verb 1st + Ing
  3. Present perfect
    • पहचान:- चूका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ
    • Has/have
    • Verb 3rd
  4. Present Perfect Continuous
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
    • Verb 1st + ing

TENSE WITH EXAMPLE

1. Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )

Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )
  • मैं बाजार जाता हूँ।
    • I go to market.
  • वह स्कूल जाता है।
    • He goes to school.
  • मैं बाजार नहीं जाता हूँ।
    • I do not go to market.
  • वह स्कूल नहीं जाता है।
    • He does not go to school.
  • क्या मैं बाजार जाता हूँ ?
    • Do I go to market ?
  • क्या वह स्कूल जाता है ?
    • Does he go to school ?
  • क्या मैं बाजार नहीं जाता हूँ ?
    • Do I not go to market ?
  • क्या वह स्कूल नहीं जाता है ?
    • Does he not go to school ?

2. Present Continuous Tense in Hindi ( निरंतर वर्तमान काल )

Tense with example
  • रानी स्कूल जा रही है।
    • Rani is going to school.
  • मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ।
    • I am learning english.
  • रानी स्कूल नहीं जा रही है।
    • Rani is not going to school.
  • मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ।
    • I am not learning english.
  • क्या रानी स्कूल जा रही है?
    • Is rani going to school ?
  • क्या मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ?
    • Am I learning english ?
  • क्या रानी स्कूल नहीं जा रही है ?
    • Is rani not going to school ?
  • क्या मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ ?
    • Am I not learning english ?

3. Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )

Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )
  • राजेश स्कूल जा चुका है।
    • Rajesh has gone to school.
  • तुमने मुझे एक पेन दिया है।
    • You have given me a pen. 
  • राजेश स्कूल नहीं गया है।
    • Rajesh has not gone to school.
  • तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है।
    • You have not given me a pen.
  • क्या राजेश स्कूल जा चुका है ?
    • Has Rajesh gone to school ?
  • क्या तुमने मुझे एक पेन दिया है ?
    • Have you given me a pen ?
  • क्या राजेश स्कूल नहीं गया है ?
    • Has rajesh not gone to school ?
  • क्या तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है ?
    • Have you not given me a pen ?

4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )

Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )
  • सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है।
    • Sonam has been watching since 9 o’clock.
  • मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं।
    • I have been studying for 3 hours.
  • सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है।
    • Sonam has not been watching since 9 o’clock.
  • मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं।
    • I have not been studying for 3 hours.
  • क्या सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है?
    • Has sonam been watching since 9 o’clock ?
  • क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं?
    • Have I been studying for 3 hours ?
  • क्या सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है?
    • Has sonam not been watching since 9 o’clock ?
  • क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं?
    • Have I not been studying for 3 hours ?

2. Past Tense TENSE WITH EXAMPLE

Tense with example

Past टेंस को भूतकाल भी कहते है. Tense का दूसरा भाग है. Present Tense की तरह ही Same 4 Types होते है. बस इसमें Helping Verb अलग होता है. चलो इसके बारे में सीखते है-

  1. Past Indefinite Tense
    • पहचान:- ता था, ती था, ते थे
    • Did
    • verb 1st
  2. Past Continuous Tense
    • पहचान:- रहा था, रही थी, रहे थे
    • Was/Were
    • Verb 1st + Ing
  3. Past perfect Tense
    • पहचान:- चूका था, चुकी थी, चुके थे
    • had
    • Verb 3rd
  4. Past Perfect Continuous Tense
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
    • Verb 1st + ing

TENSE WITH EXAMPLE

1. Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )

Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )
  • राजेश आया।
    • Rajesh came.
  • सूर्य निकला।
    • The sun rose.
  • राजेश नहीं आया।
    • Rajesh did not come.
  • सूर्य नहीं निकला।
    • The sun did not rise. 
  • क्या राजेश आया ?
    • Did rajesh come ?
  • क्या सूर्य निकला ?
    • Did the sun rise ?
  • क्या राजेश नहीं आया ?
    • Did rajesh not come ?
  • क्या सूर्य नहीं निकला ?
    • Did the sun not rise ?

2. Past Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भूतकाल )

  • मैं स्कूल जा रहा था।
    • I was going to school.
  • तुम पुस्तक पढ़ रहे थे।
    • You were reading the book.
  • मैं स्कूल नहीं जा रहा था।
    • I was not going to school.
  • तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे।
    • You were not reading the book.
  • क्या मैं स्कूल जा रहा था ?
    • Was I going to school ?
  • क्या तुम पुस्तक पढ़ रहे थे ?
    • Were you reading the book ?
  • क्या मैं स्कूल नहीं जा रहा था ?
    • Was I not going to school ?
  • क्या तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे ?
    • Were you not reading the book ?

3. Past Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भूतकाल )

  • मैं स्कूल गया था।
    • I had gone to school.
  • संगीता यहां आई थी।
    • Sangeeta had come here.
  • मैं स्कूल नहीं गया था।
    • I had not gone to school.
  • संगीता यहां नहीं आई थी।
    • Sangeeta had not come here.
  • क्या मैं स्कूल गया था ?
    • Had I gone to school ?
  • क्या संगीता यहां आई थी ?
    • Had sangeeta come here ?
  • क्या मैं स्कूल नहीं गया था ?
    • Had I not gone to school ?
  • क्या संगीता यहां नहीं आई थी ?
    • Had sangeeta not come here ?

4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर भूतकाल )

  • सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी।
    • Sonam had been living there for 25 years.
  • तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे।
    • You had been playing since 9 o’clock morning.
  • सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी।
    • Sonam had not been living there for 25 years.
  • तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे।
    • You had not been playing since 9 o’clock morning.
  • क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी ?
    • Had sonam been living there for 25 years ?
  • क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे ?
    • Had you been playing since 9 o’clock morning ?
  • क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी ?
    • Had sonam not been living there for 25 years ?
  • क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे ?
    • Had you not been playing since 9 o’clock morning ?

3. Future TENSE WITH EXAMPLE

आपको Present Tense और Past Tense समझ में आ गया होगा. फ्यूचर(Future) Tense में भी same प्रकार के होते है. बस helping verb अलग आता है. चलो Future Tense Grammar के रूल्स के बारे में पढ़ते है-

Tense with example
  1. Future Indefinite Tense
    • पहचान:- होगा, होगी, होगे
    • Will/Shall
    • verb 1st
    • वह खाना खाया हुआ होगा
  2. Future Continuous Tense
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे
    • Will be/Shall be
    • Verb 1st + Ing
  3. Future perfect Tense
    • पहचान:- चूका होगा, चुकी होगी, चुके होगे
    • Will have/shall have
    • Verb 3rd
  4. Future Perfect Continuous Tense
    • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
    • Verb 1st + ing

TENSE WITH EXAMPLE

1. Simple Future Tense in Hindi ( सामान्य भविष्य काल )

  • वह आम खायेगा।
    • He will eat mango
  • हम मैच जीतेंगे।
    • We will win the match.
  • वह आम नहीं खायेगा।
    • He will not eat mango.
  • हम मैच नहीं जीतेंगे।
    • We will not win the match.
  • क्या वह आम खायेगा ?
    • Will he eat mango ?
  • क्या हम मैच जीतेंगे ?
    • Will we win the match ?
  • क्या वह आम नहीं खायेगा ?
    • Will he not eat mango ?
  • क्या हम मैच नहीं जीतेंगे ?
    • Will we not win the match ?

2. Future Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भविष्य काल )

  • सोनम स्कूल जा रही होगी।
    • Sonam will be going to school.
  • वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा।
    • He will be waiting for you.
  • सोनम स्कूल जा नहीं रही होगी।
    • Sonam will not be going to school.
  • वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा।
    • He will not be waiting for you.
  • क्या सोनम स्कूल जा रही होगी ?
    • Will sonam be going to school ?
  • क्या वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ?
    • Will he be waiting for you ?
  • क्या सोनम स्कूल नहीं जा रही होगी ?
    • Will sonam not be going to school ?
  • क्या वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा ?
    • Will he not be waiting for you ?

3. Future Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भविष्य काल )

  • वह बाजार जा चुका होगा।
    • He will have gone the market.
  • बस पहुँच गया होगा।
    • Bus will have reached.
  • वह बाजार नहीं जा चुका होगा।
    • He will not have gone the market.
  • बस नहीं पहुंचा होगा।
    • Bus will not have reached.
  • क्या वह बाजार जा चुका होगा ?
    • Will he have gone the market ?
  • क्या बस पहुँच गया होगा ?
    • Will bus have reached ?
  • क्या वह बाजार नहीं जा चुका होगा ?
    • Will he not have gone the market ?
  • क्या बस नहीं पहुँच गया होगा ?
    • Will bus not have reached ?

4. Future Perfect Continuous TENSE WITH EXAMPLE in Hindi ( पूर्ण निरंतर भविष्य काल )

  • राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा।
    • Raju will have been sleeping for two hours.
  • तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे।
    • You will have been playing cricket for 5 hours.
  • राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा।
    • Raju will not have been sleeping for two hours.
  • तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे।
    • You will not have been playing cricket for 5 hours.
  • क्या राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा ?
    • Will raju have been sleeping for two hours ?
  • क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे ?
    • Will you have been playing cricket for 5 hours ?
  • क्या राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा ?
    • Will raju not have been sleeping for two hours ?
  • क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे ?
    • Will you not have been playing cricket for 5 hours ?

यह हो गया आपका All Tense Rules & Formula in हिंदी. आपको सभी Tense Grammar के Rules हिंदी में याद हो गया होगा. अब आपको इससे थोडा अलग Sentences है जो आपको जानना जरुरी है.

 PresentPastFuture
Continuesरहा है, रहे है, रहा हूँरहा था, रही थी, रहे थेरहा होगा, रही होगी, रहे होगे
 हुआ है, हुई ह, हुए है,हुआ था, हुई थी, हुए थेहुआ होगा, हुई होगी, हुए होगे
Verb 1st + Ingis/am/arewas/wereShall be/will be
Future Tense
  1. Present Tense:– हुआ है, हुई है, हुए है.
  2. Past Tense:– हुआ था, हुई थी, हुए थे.
  3. Future Tense:– हुआ होगा, हुई होगी, हुए होगे.

ऊपर बताये गये Table को ध्यान से देखे. वाक्य के अंत में हुआ है, हुआ था, हुआ होगा आता है, तो आपको वही Rules उपयोग करना है. अच्छे प्रैक्टिस करने के लिए निचे Examples को ध्यान से पढ़े-

  • मैं किताब पढ़ा हुआ हूँ= I have read the book
  • हम खाना खाए हुए थे= We had eaten food

क्योकिं  “मैं किताब पढ़ा हुआ हूँ” इस Sentence में किताब पढ़ चूका है. इसलिए यह Present Perfect Tense हो गयी है. और इसमें वहीँ Rules यूज़ करना है. चलिए अब आपको थोडा प्रैक्टिस करना है-

  1. मैं दिल्ली आया हुआ हूँ = I have come to Delhi
  2. हम जयपुर गये हुए थे. = We had went to Jaipur
  1. मित्र घर पर आये हुए थे. = …………?
  2. मैं कुर्सी पर बैठा हुआ हूँ.= ………….?
  3. मैंने घड़ी पहना हुआ है. = ……………?
  4. जितेश ने मोबाइल पकड़ा हुआ है. = ………….?
  5. वो दरवाजा के पास खड़ा हुआ था. = ………….?

Rules:- अगर वाक्य(Sentence) के अंत में ता, रहा, चूका नही हो और इसकी जगह T है, ए है, तथा T था, ए था, और T होगा, ए होगा, इ होगीआ जाये तब क्या करेंगे.

Examples [उठाहरण]:-

  • दीपेश मंदिर में आया था.
  • Dipesh had come to The Temple.
  • राकेश ने दूध पिया हैं.
  • Rakesh has drank Milk.

अगर आप अभी भी Confuse हो रहे है, तो घबराने की जरूरत नही है. बस एक बार फिर से Tense Chart Table देख लीजिये. आपको फिर से Tense याद आ जाएगी और बार-बार तुलना(Compare) करते रहे.

All English Tense Grammar Rules in Hindi

English Tense Rules हिंदी में देखने के बाद क्या करना है. अब सिर्फ Practice करना बाकी है-

उठाहरण:-

  • मैं सो चूका था.
  • ……………..?
  • पियूष खाना खा रहा होगा
  • ……………….?
  • मैंने हर्षित को पैसे दिया था.
  • ………………?
  • मैं खाना खा रहा हूँ.
  • …………..?

यह हो गया Simple Basic English Tense in Hindi. आप रोज English Word बोलने की कोशिश करें. कोशिश करने से English बोलना भी आएगा और समझना भी आ जायेगा. अगर Tense Grammar Rules in Hindi English से सम्बंधित कोई सवाल हो तो Comment करके सवाल पूछ सकते हो.

अन्य पोस्ट की जानकारी और हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक को दबाएँ