01. विश्व हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है – (When is World Hindi Day celebrated?)
(अ) 2 अक्टूबर (2nd October) (ब) 14 सितंबर (14th September) (स) 10 जनवरी (10th January) (द) 10 दिसंबर (10th December)
उत्तर: (स) 10 जनवरी (10th January)
व्याख्या: विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है।
02. स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी है (What is the number of Sparsh Vyanjan (stop consonants))
(अ) 15 (ब) 20 (स) 22 (द) 25
उत्तर: (द) 25
व्याख्या: हिंदी वर्णमाला में स्पर्श व्यंजनों की संख्या 25 है। ये क से म तक के वर्ण हैं।
03. “रेलगाड़ी” कैसा शब्द है- (What type of word is “Railgadi”?)
(अ) तत्सम (Tatsam) (ब) विदेशी (Videshi) (स) संकर (Sankar) (द) अन्य (Other)
उत्तर: (स) संकर (Sankar)
व्याख्या: “रेलगाड़ी” एक संकर शब्द है। यह दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना है – ‘रेल’ (अंग्रेजी) और ‘गाड़ी’ (हिंदी)।
04. “निस्तेज ” का सही विकल्प है- (What is the correct संधि विच्छेद of “Nistej”?)
(अ) निस + तेज (Nis + Tej) (ब) निः + तेज (Nih + Tej) (स) नि + तेज (Ni + Tej) (द) निस् + तेज (Nis + Tej)
उत्तर: (ब) निः + तेज (Nih + Tej)
व्याख्या: “निस्तेज” का सही संधि विच्छेद ‘निः + तेज’ है। यहाँ विसर्ग संधि है।
05. डिबिया में प्रत्यय जुड़ा है- (Which suffix is added to “Dibia”?)
(अ) या (Ya) (ब) ईया (Eeya) (स) इया (Iya) (द) आई (Aaee)
उत्तर: (स) इया (Iya)
व्याख्या: “डिबिया” शब्द में “इया” प्रत्यय जुडा है। डिब्बा + इया = डिबिया
06. चक्रपाणि में कौन सा समास है- (Which Samas (compound) is in “Chakrapani”?)
(अ) तत्पुरूष (Tatpurush) (ब) बहुब्रीहि (Bahuvrihi) (स) कर्मधारय (Karmadharaya) (द) द्विगु (Dvigu)
उत्तर: (ब) बहुब्रीहि (Bahuvrihi)
व्याख्या: “चक्रपाणि” शब्द बहुब्रीहि समास का उदाहरण है। इसका अर्थ है ‘चक्र है जिसके हाथ में’ – विष्णु।
07. पुत्र का पर्यायवाची नहीं है- (Which of the following is not a synonym of “Putra” (son)?)
(अ) बेटा (Beta) (ब) सूत (Soot) (स) सुत (Sut) (द) तनय (Tanay)
उत्तर: (ब) सूत (Soot)
व्याख्या: “सूत” शब्द का अर्थ धागा होता है, जबकि बेटा, सुत और तनय पुत्र के पर्यायवाची हैं।
08. जनता शब्द सदा किस वचन में प्रयुक्त होता है- (In which number is the word “Janta” (public) always used?)
(अ) एकवचन (Singular) (ब) बहुवचन (Plural) (स) दोनों (Both) (द) किसी में भी (In any of them)
उत्तर: (अ) एकवचन (Singular)
व्याख्या: “जनता” शब्द देखने में बहुवचन लगता है, लेकिन इसका प्रयोग हमेशा एकवचन में होता है।
09. “राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन किया गया” का वाच्य बताइये (Identify the voice in “The inauguration was done by the President”)
(अ) कर्तृवाच्य (Active voice) (ब) कर्मवाच्य (Passive voice) (स) भाववाच्य (Impersonal passive) (द) अन्य (Other)
उत्तर: (ब) कर्मवाच्य (Passive voice)
व्याख्या: वाक्य में कर्म प्रधान है, इसलिए यह कर्मवाच्य है।
10. “तुम्हारी गाड़ी चली गई” में रेखांकित अंश क्या है (What is the underlined part in “Tumhari gadi chali gayi”?)
(अ) उद्देश्य (Subject) (ब) उद्देश्य का विस्तार (Extension of the subject) (स) विधेय (Predicate) (द) विधेय का विस्तार (Extension of the predicate)
उत्तर: (अ) उद्देश्य (Subject)
व्याख्या: “तुम्हारी गाड़ी” उद्देश्य (Subject) है, और “चली गई” विधेय (Predicate) है।
11. Arrange the months in alphabetical order. January, March, May, June, July
(A) January, July, March, May, June (B) January, July, June, March, May (C) January, March, May, June, July (D) January, May, March, July, June
उत्तर: (C) January, March, May, June, July
व्याख्या: दिए गए महीनों का वर्णमाला क्रम इस प्रकार है: January, March, May, June, July.
12. Which of the following is unmatched plural word?
(A) Goose…….. Gooses (B) Mouse……… Mice (C) Man…………. Men (D) Tooth………… Teeth
Answer: (A) Goose…….. Gooses
Explanation: The plural of “goose” is “geese,” not “gooses.” The other options correctly show the plural forms.
13. He is an…….. cricket player.
(A) good (B) better (C) best (D) excellent
Answer: (D) excellent
Explanation: While “good” is grammatically correct, “excellent” is a stronger and more fitting adjective to describe a skilled cricket player. The other options imply comparison, which isn’t necessary here.
14. Write one word that describes the profession. “One who takes care of a business”.
(A) Businessman. (B) Manager (C) Rag-Picker (D) Webmaster
Answer: (B) Manager
Explanation: A manager is the most appropriate term for someone who takes care of a business. A businessman owns or is significantly invested in the business. A rag-picker collects waste. A webmaster manages websites.
15. Choose the right match.
(A) Lost…. Low (B) Ever……. Broad (C) High……. Hell (D) Desert….. Greenery
Answer: (B) Ever……. Broad
Explanation: “Ever” and “broad” are synonyms (meaning wide or vast). None of the other pairs have a synonym or closely related meaning.
16. He fell…….. the horse.
(A) of (B) at (C) against (D) off
Answer: (D) off
Explanation: “Fell off” is the correct prepositional phrase to indicate falling from a horse.
17. She drives a car. Rewrite the sentence into passive voice.
(A) A car driven her. (B) A car has driven by her. (C) A car is driven by her. (D) A car is being driven by her.
Answer: (C) A car is driven by her.
Explanation: The correct passive voice form of “She drives a car” is “A car is driven by her.” The present simple tense in the active voice becomes “is/are/am + past participle” in the passive voice.
18. The teacher said to Ram “When did the bus leave?” Change into indirect speech.
(A) The teacher asked Ram when did the bus leave? (B) The teacher told Ram when the bus left? (C) The teacher said that when did the bus leave? (D) The teacher asked Ram when the bus had left?
Answer: (D) The teacher asked Ram when the bus had left?
Explanation: The direct speech is a question. In indirect speech, the question word “when” is used as a conjunction. Also, the simple past tense “did leave” changes to the past perfect “had left” in indirect speech.
19. They said to me “Are the apples served”. Change the narration.
(A) They told me if the apples were served. (B) They told me that the apples were served. (C) They asked me if the apples were served ? (D) They asked me that the apples were served ?
Answer: (C) They asked me if the apples were served ?
Explanation: Since the direct speech is a yes/no question, the conjunction “if” or “whether” is used in indirect speech. “Asked” is the correct reporting verb for a question.
20. He ran away…….. he saw me.
(A) when (B) then (C) and (D) as
Answer: (A) when
Explanation: “When” is the appropriate conjunction to indicate the time relationship between the two actions.
21. Which of the following word is converted into its opposite word by using “un”.
(A) mature (B) possible (C) happy (D) complete
Answer: (A) mature
Explanation: “Un” can be added as a prefix to “mature” to form its opposite “unmature.” While “unhappy” is a valid word, “unpossible” and “uncomplete” are not standard English words.
22. “Sita sings song.” Choose the right negative of the sentence.
(A) Sita do not sing song (B) Sita does not sing song (C) Sita did not sing song (D) Sita is not singing song
Answer: (B) Sita does not sing song
Explanation: The original sentence is in the present simple tense. The correct negative form for the third person singular (Sita) is “does not sing.”
23. Which of the following sentence is a request?
(A) Is the mobile good? (B) Please close the door. (C) What a beautiful painting? (D) Go to your room.
Answer: (B) Please close the door.
Explanation (व्याख्या): Option B is a polite request. The other options are a question, an exclamation, and a command.
24. Give one word for “Not believing in the existence of God”.
(A) Atheist (B) Hasty (C) Morsel (D) Genius
Answer: (A) Atheist
Explanation (व्याख्या): An atheist is someone who does not believe in the existence of God.
25. He put ______ the shirt.
(A) in (B) at (C) on (D) of
Answer: (C) on
Explanation (व्याख्या): “Put on” is the correct phrasal verb to describe putting on clothing.
26. She ______ to Agra yesterday.
(A) will go (B) went (C) shall go (D) will be going
Answer: (B) went
Explanation (व्याख्या): “Yesterday” indicates the past tense, so “went” is the correct verb.
27. “I/Have/Risk/Taken/Saving/Her/A/In/Great” make meaningful sentence.
(A) I taken have a great risk in saving her. (B) A great risk have I taken in saving her. (C) Her have taken I a great risk in saving. (D) I have taken a great risk in saving her. 1
Answer: (D) I have taken a great risk in saving her.
Explanation (व्याख्या): This is the correct sentence structure in English.
28. Who teaches you Hindi. Change the voice.
(A) Who is taught Hindi to you? (B) Who is being taught by you Hindi? (C) By whom are you taught Hindi? (D) By whom is taught you Hindi?
Answer: (C) By whom are you taught Hindi?
Explanation (व्याख्या): The correct passive voice form of the question is “By whom are you taught Hindi?”
29. They said to me “Are the mangoes fallen. Change the Narration.
(A) They told me if the mangoes were fallen. (B) They told me that the mangoes were fallen. (C) They asked me if the mangoes were fallen? (D) They asked me that the mangoes were fallen?
Answer: (C) They asked me if the mangoes were fallen?
Explanation (व्याख्या): The direct speech is a question, so the indirect speech uses “asked” and “if” (or “whether”).
30. You will not pass ______ you work hard.
(A) unless (B) and (C) until (D) but
Answer: (A) unless
Explanation (व्याख्या): “Unless” means “if not.” The sentence means you will not pass if you do not work hard.
31. गच्छ का मूल शब्द है
(अ) गम् (ब) अगच्छ (स) गमत् (द) गमतः
Answer: (अ) गम्
Explanation (व्याख्या): “गच्छ” क्रिया का मूल शब्द “गम्” धातु है।
32. वाक् + ईश में कौन सा संधि है
(अ) स्वर (ब) व्यंजन (स) विसर्ग (द) द्वितीय
Answer: (ब) व्यंजन
Explanation (व्याख्या): “वाक् + ईश” में व्यंजन संधि है। क् + ई = गी (गीश)
33. निम्न में से कौन सा वाक्य सही है –
(अ) बालकः पुस्तकं पठति (ब) अहं पुस्तकं पठति (स) आवाम् पुस्तकं पठति (द) बालकी पुस्तकं पठति
Answer: (अ) बालकः पुस्तकं पठति
Explanation (व्याख्या): यह वाक्य संस्कृत व्याकरण के अनुसार सही है। “बालकः” (बालक) कर्ता (subject) है, “पुस्तकं” (पुस्तक) कर्म (object) है, और “पठति” (पढ़ता है) क्रिया (verb) है। संस्कृत में कर्ता, कर्म और क्रिया के वचन और पुरुष के अनुसार क्रिया में परिवर्तन होता है।
34. कृष्णसर्पः में कौन सा समास है (Which Samas is in “Krishnasarpa”)
(अ) तत्पुरुष समास (Tatpurush Samas) (ब) द्वंद्व समास (Dwandwa Samas) (स) बहुब्रीहि समास (Bahuvrihi Samas) (द) कर्मधारय समास (Karmadharaya Samas)
उत्तर: (द) कर्मधारय समास (Karmadharaya Samas)
व्याख्या: कृष्णसर्पः = कृष्णः सर्पः (काला सर्प)। यहाँ विशेषण और विशेष्य का संबंध है, इसलिए कर्मधारय समास है।
35. “दो” का कृदन्तीय रूप बताइए – (What is the Kridanti form of “do”)
(अ) तुमुन वाचक कृदन्त (Tumun Vachak Kridant) (ब) भूतकालिक कृदन्त (Bhutkalik Kridant) (स) वर्तमान कालिक कृदन्त (Vartman Kalik Kridant) (द) पूर्वकालिक कृदन्त (Purvakalik Kridant)
उत्तर: (ब) भूतकालिक कृदन्त (Bhutkalik Kridant)
व्याख्या: “दो” क्रिया का भूतकालिक कृदन्त रूप “दत्त” या “दीन” होता है।
36. इदम् स्त्रीलिंग पंचमी एकवचन है (Idam (this) feminine, fifth case, singular is)
(अ) इयम् (Iyam) (ब) इमाम् (Imam) (स) ऊनया (Unaya) (द) अस्याः (Asyah)
उत्तर: (द) अस्याः (Asyah)
व्याख्या: “इदम्” शब्द का स्त्रीलिंग पंचमी विभक्ति एकवचन रूप “अस्याः” होता है।
37. निम्न में कौन सा शब्द संबंध वाचक सर्वनाम है – (Which of the following is a relative pronoun?)
(अ) अस्मद् (Asmad – I/we) (ब) युस्मद् (Yusmad – You) (स) सर्व (Sarva – All) (द) यद् (Yad – Who/which)
उत्तर: (द) यद् (Yad – Who/which)
व्याख्या: “यद्” शब्द संबंधवाचक सर्वनाम है।
38. अनावश्यकम् में कौन सा समास है (Which Samas is in “Anavashyakam”)
(अ) तत्पुरूष समास (Tatpurush Samas) (ब) द्वंद्व समास (Dwandwa Samas) (स) बहुब्रीहि समास (Bahuvrihi Samas) (द) कर्मधारय समास (Karmadharaya Samas)
उत्तर: (अ) तत्पुरूष समास (Tatpurush Samas)
व्याख्या: अनावश्यकम् = न आवश्यकम् (Not necessary)। यहाँ ‘न’ (not) के साथ तत्पुरुष समास है, जिसे नञ् तत्पुरुष कहते हैं।
39. कृशः का विपरातार्थक है (What is the antonym of “Krisha”)
(अ) अधः (Adhah – Below/down) (ब) स्थूलः (Sthoolah – Fat/thick) (स) लघुः (Laghu – Small/light) (द) अलसः (Alasah – Lazy)
उत्तर: (ब) स्थूलः (Sthoolah – Fat/thick)
व्याख्या: “कृशः” का अर्थ दुर्बल या पतला होता है, और “स्थूलः” का अर्थ मोटा या थुलथुल होता है।
40. “एकचत्वारिंशत्” का अर्थ है- (What is the meaning of “Ekachatvarinshat”)
(अ) 41 (ब) 31 (स) 21 (द) 11
उत्तर: (अ) 41
व्याख्या: “एकचत्वारिंशत्” का अर्थ 41 होता है। एक (one) + चतुः (four) + वारिंशत् (tens) = एकचत्वारिंशत् (41).
41. “हेली धूमकेतु” सन् 1986 में देखा गया था, अब वह कब देखा जाएगा (Halley’s comet was seen in 1986. When will it be seen in future?)
(अ) 2055 (ब) 2059 (स) 2060 (द) 2062
उत्तर: (घ) 2062
व्याख्या: हेली धूमकेतु हर 75-76 साल में दिखाई देता है। 1986 में दिखने के बाद, यह 2061-2062 में दिखाई देगा।
42. किस ग्रह के प्राकृतिक उपग्रह नहीं है- (Which planets do not have any natural satellite?)
(अ) बुध एवं शुक्र (Mercury & Venus) (ब) मंगल एवं बुध (Mars & Mercury) (स) बृहस्पति एवं मंगल (Jupiter & Mars) (द) शुक्र एवं मंगल (Venus & Mars)
उत्तर: (अ) बुध एवं शुक्र (Mercury & Venus)
व्याख्या: बुध और शुक्र दो ऐसे ग्रह हैं जिनके कोई प्राकृतिक उपग्रह नहीं हैं।
43. धुन्ध क्या है? (What is Smog?)
(अ) लकड़ी का धुआं (Smoke by wood) (ब) धुआं और कोहरा (Smoke & fog) (स) कोयले का धुआं (Smoke by coal) (द) ठंड में कोहरा (Fog in winter season)
उत्तर: (ब) धुआं और कोहरा (Smoke & fog)
व्याख्या: स्मॉग धुआं और कोहरे का मिश्रण होता है। यह वायु प्रदूषण का एक रूप है।
44. कैमरा एवं सामान्य सूक्ष्मदर्शी से बनने वाला प्रतिबिंब क्रमशः होता है – (The image formed by a camera and a simple microscope are respectively.)
(अ) वास्तविक और वास्तविक (Real and Real) (ब) वास्तविक और अवास्तविक (Real and Virtual) (स) अवास्तविक और अवास्तविक (Virtual and virtual) (द) अवास्तविक और वास्तविक (Virtual and Real)
उत्तर: (ब) वास्तविक और अवास्तविक (Real and Virtual)
व्याख्या: कैमरा वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है, जबकि सामान्य सूक्ष्मदर्शी अवास्तविक प्रतिबिंब बनाता है।
45. पानी की उच्च लवण सान्द्रता परिष्कृत की जा सकती है- (Water containing high salt concentration can be purified by-)
(अ) उबाल कर (Boiling) (ब) अल्ट्रावायलेट विकिरण (UV radiation) (स) छानकर (Filtration) (द) विपरित परासरण (Reverse osmosis)
उत्तर: (द) विपरित परासरण (Reverse osmosis)
व्याख्या: रिवर्स ऑस्मोसिस (विपरीत परासरण) प्रक्रिया द्वारा पानी की उच्च लवण सांद्रता को कम किया जा सकता है।
46. वायु में पाए जाने वाले ठोस व तरल कणों को कहते है (The solid or liquid particles dispersed in the air are called-)
(अ) ऑक्साइडस (Oxides) (ब) अम्ल (Acids) (स) हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons) (द) एयरोसोल (Aerosols)
उत्तर: (द) एयरोसोल (Aerosols)
व्याख्या: वायु में पाए जाने वाले ठोस और तरल कणों को एयरोसोल कहा जाता है।
47. गंगा एक्शन प्लान का प्रमोचन कब किया गया (In which year Ganga Action Plan was launched?)
(अ) 1980 (ब) 1984 (स) 1982 (द) 1985
उत्तर: (ब) 1984
व्याख्या: गंगा एक्शन प्लान 1984 में लॉन्च किया गया था।
48. ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए किस गैस की मात्रा का बढ़ना उत्तरदायी नहीं है (The increase in concentration of which gas is not responsible for Global Warming?)
(अ) सल्फर डाइऑक्साइड (Sulphur dioxide) (ब) नाइट्रोजन (Nitrogen) (स) कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) (द) मिथेन (Methane)
उत्तर: (ब) नाइट्रोजन (Nitrogen)
व्याख्या: नाइट्रोजन ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी नहीं है। जबकि सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन ग्रीनहाउस गैसें हैं और ग्लोबल वार्मिंग में योगदान करती हैं।
49. कार्बन डाई ऑक्साइड किस विकिरण का अवशोषक है – (Carbon dioxide is an absorber of which radiation?)
(अ) अल्ट्रारेड विकिरण (Ultrared radiation) (ब) इन्फ्रारेड विकिरण (Infrared radiation) (स) अल्ट्रावायलेट विकिरण (Ultraviolet radiation) (द) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर: (ब) इन्फ्रारेड विकिरण (Infrared radiation)
व्याख्या: कार्बन डाइऑक्साइड इन्फ्रारेड विकिरण का अवशोषक है। यह ग्रीनहाउस प्रभाव में योगदान देता है, जिससे पृथ्वी का तापमान बढ़ता है।
50. ब्रेड में पाए जाने वाले छिद्र किस गैस के बुलबुले होते है (The pores in the bread are due to gas bubbles of-)
(अ) ऑक्सीजन (Oxygen) (ब) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen dioxide) (स) नाइट्रोजन (Nitrogen) (द) कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide)
उत्तर: (द) कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide)
व्याख्या: ब्रेड में पाए जाने वाले छिद्र कार्बन डाइऑक्साइड गैस के बुलबुले होते हैं। खमीर (yeast) द्वारा शर्करा के किण्वन (fermentation) से यह गैस उत्पन्न होती है।
51. शक्कर के खमीर द्वारा शराब में परिवर्तित होने की किया है (The process of conversion of sugar into alcohol by yeast is called-)
(अ) किण्वन (Fermentation) (ब) पास्तुरीकरण (Pasteurization) (स) मद्यपता (Alcoholism) (द) सभी (All of the above)
उत्तर: (अ) किण्वन (Fermentation)
व्याख्या: शक्कर के खमीर द्वारा शराब में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को किण्वन कहते हैं।
52. मोमबत्ती की लौ में आंशिक दहन किस क्षेत्र में होता है (Which zone represents the partial combustion in a candle flame?)
(अ) बाह्य क्षेत्र (Outer zone) (ब) मध्य क्षेत्र (Middle zone) (स) अंतः क्षेत्र (Inner zone) (द) निचला क्षेत्र (Lower zone)
उत्तर: (ब) मध्य क्षेत्र (Middle zone)
व्याख्या: मोमबत्ती की लौ में आंशिक दहन मध्य क्षेत्र में होता है। इस क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी होती है, जिससे दहन पूरी तरह से नहीं हो पाता है।
53. एडम का एप्पल है- (Adam’s apple is-)
(अ) बढ़ा हुआ स्वर यंत्र (Enlarged larynx) (ब) स्तन ग्रंथि (Mammary glands) (स) हरा सेब (Green Apple) (द) लाल सेब (Red apple)
उत्तर: (अ) बढ़ा हुआ स्वर यंत्र (Enlarged larynx)
व्याख्या: एडम का एप्पल पुरुषों में बढ़ा हुआ स्वर यंत्र होता है।
54. सूर्य की परिक्रमा अत्यधिक अण्डाकार कक्ष में करने वाले खगोलीय पिंड कहलाते है (What term is used for celestial bodies that revolve around the sun in highly elliptical orbit.)
(अ) धूमकेतु (Comet) (ब) उल्का (Meteors) (स) क्षुद्र ग्रह (Asteroids) (द) ग्रह (Planets)
उत्तर: (अ) धूमकेतु (Comet)
व्याख्या: सूर्य की परिक्रमा अत्यधिक अण्डाकार कक्ष में करने वाले खगोलीय पिंड धूमकेतु कहलाते हैं।
55. ध्वनि की पिच किसके द्वारा ज्ञात की जा सकती है ? (The pitch of sound is determined by its-)
(अ) आवृत्ति (Frequency) (ब) चाल (Speed) (स) आयाम (Amplitude) (द) प्रबलता (Loudness)
उत्तर: (अ) आवृत्ति (Frequency)
व्याख्या: ध्वनि की पिच उसकी आवृत्ति द्वारा निर्धारित की जाती है। उच्च आवृत्ति की ध्वनि तीखी होती है, जबकि कम आवृत्ति की ध्वनि भारी होती है।
56. मृत वनस्पति से कोयला बनने की प्रकिया कहलाती है (The process of conversion of dead vegetation into coal is called-)
(अ) कार्बनाईजेसन (Carbonisation) (ब) आसवन (Distillation) (स) संवहन (Convection) (द) प्राकृतिक गैस (Natural gas)
उत्तर: (अ) कार्बनाईजेसन (Carbonisation)
व्याख्या: मृत वनस्पति से कोयला बनने की प्रक्रिया को कार्बनाईजेशन कहते हैं। यह एक भूगर्भीय प्रक्रिया है जिसमें उच्च दाब और ताप पर वनस्पति धीरे-धीरे कोयले में परिवर्तित होती है।
57. भारत में किशोरावस्था की अवधि होती है (In India Adolescence is the period of-)
(अ) 5-10 आयु (5-10 years) (ब) 13-19 आयु (13-19 years) (स) 10-14 आयु (10-14 years) (द) 17-25 आयु (17-25 years)
उत्तर: (ब) 13-19 आयु (13-19 years)
व्याख्या: भारत में किशोरावस्था की अवधि 13 से 19 वर्ष तक मानी जाती है।
58. प्रकाश के परावर्तन में आपतन कोण (i) व परावर्तन कोण (r) में संबंध है (In case of reflection of light, the angle of incidence (i) and the angle of reflection (r) are related as-)
(अ) i=r (ब) i<r (स) i>r (द) कोई निश्चित संबंध नहीं है (no definite relation)
उत्तर: (अ) i=r
व्याख्या: प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार, आपतन कोण (i) हमेशा परावर्तन कोण (r) के बराबर होता है।
59. एक विद्युत बल्ब चमकता है (An electric lamp glows due to-)
(अ) रासायनिक प्रभाव (Chemical effect) (ब) चुंबकीय प्रभाव (Magnetic effect) (स) तापीय प्रभाव (Heating effect) (द) कोई नहीं (None)
उत्तर: (स) तापीय प्रभाव (Heating effect)
व्याख्या: एक विद्युत बल्ब तापीय प्रभाव के कारण चमकता है। विद्युत धारा बल्ब के फिलामेंट से गुजरने पर वह गर्म होता है और प्रकाश उत्सर्जित करता है।
60. किस पौधे में पत्ती से नये पौधे का विकास हो जाता है (From which plant leaves develop a new plant?)
(अ) पथरचट्टा (Bryophyllum) (ब) गुलाब (Rose) (स) चमेली (Jasmine) (द) गन्ना (Sugarcane)
उत्तर: (अ) पथरचट्टा (Bryophyllum)
व्याख्या: पथरचट्टा (Bryophyllum) एक ऐसा पौधा है जिसमें पत्ती से नए पौधे का विकास हो जाता है। इसकी पत्तियों में कलियाँ निकलती हैं जो बाद में नए पौधों के रूप में विकसित होती हैं।
61. कॉफी का प्रमुख उत्पादक देश है – (Which of the following country is main coffee producer?)
(अ) ब्राजील (Brazil) (ब) भारत (India) (स) रूस (Russia) (द) चीन (China)
उत्तर: (अ) ब्राजील (Brazil)
व्याख्या: ब्राजील दुनिया का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है।
62. भोपाल गैस कांड कब हुआ – (When did Bhopal gas Scandal happen?)
(अ) 2 दिसंबर 1984 (2 December 1984) (ब) 1 दिसंबर 1984 (1 December 1984) (स) 3 दिसंबर 1984 (3 December 1984) (द) 4 दिसंबर 1984 (4 December 1984)
उत्तर: (स) 3 दिसंबर 1984 (3 December 1984)
व्याख्या: भोपाल गैस त्रासदी 2-3 दिसंबर की रात 1984 में हुई थी।
63. भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है – (Which is the oldest national park in India?)
(अ) मानस (Manas) (ब) काजीरंगा (Kaziranga) (स) दचिगम (Dachigam) (द) जिम कार्बेट (Jim Corbett)
उत्तर: (द) जिम कार्बेट (Jim Corbett)
व्याख्या: जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है, जिसे 1936 में स्थापित किया गया था।
64. एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है- (Which is the largest fresh water lake in Asia.)
(अ) डल (Dal) (ब) पंगोंग (Pangong) (स) वूलर (Wular) (द) सांभर (Sambhar)
उत्तर: (स) वूलर (Wular)
व्याख्या: वूलर झील एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। यह भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित है।
65. बांग्लादेश की सीमा को भारत के कितने राज्य की सीमा स्पर्श करती है (How many states of India touch the border of Bangladesh.)
(अ) 5 (ब) 4 (स) 3 (द) 2
उत्तर: (अ) 5
व्याख्या: भारत के पांच राज्य – पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते हैं।
66. किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीट है (Which state has the maximum number of Lok Sabha seats?)
(अ) राजस्थान (Rajasthan) (ब) महाराष्ट्र (Maharashtra) (स) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) (द) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
उत्तर: (द) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
व्याख्या: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सर्वाधिक 80 सीटें हैं।
66. किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीट है (Which state has the maximum number of Lok Sabha seats?)
(A) राजस्थान (Rajasthan) (B) महाराष्ट्र (Maharashtra) (C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) (D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
उत्तर: (D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
व्याख्या: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे अधिक 80 सीटें हैं।
67. नेपाल कब प्रजातांत्रिक राष्ट्र बना (When did Nepal become a democratic nation?)
(A) 2014 (B) 2015 (C) 2016 (D) 2017
उत्तर: (B) 2015
व्याख्या: नेपाल 2015 में एक नए संविधान के तहत एक संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य बना।
68. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में लोकसभा में कितनी महिला सांसद हैं? (At present how many women members of parliament are there in Loksabha from Chhattisgarh?)
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
उत्तर: (B) 2 (This can change with elections; verify with current data.)
व्याख्या: छत्तीसगढ़ से लोकसभा में महिलाओं की संख्या समय के साथ बदल सकती है। चुनाव परिणामों के आधार पर इसे जांचना आवश्यक है। आमतौर पर यह संख्या 2 के आसपास रहती है।
69. बनारस में हिन्दू कॉलेज की स्थापना किस वर्ष हुई (In which year “The Hindu College” was established in Banaras -)
(A) 1790 (B) 1791 (C) 1792 (D) 1793
उत्तर: (B) 1791
व्याख्या: बनारस में हिन्दू कॉलेज की स्थापना 1791 में जोनाथन डंकन ने की थी।
70. अधिक से अधिक आर्थिक और सामाजिक सुधार सुनिश्चित करने के लिए संविधान ने निम्न प्रावधान किए गए (To insure greater economic and social reforms the constitution introduced.)
(A) राज्य की राजनीति का प्रत्यक्ष सिद्धांत (Directive principles of State policy) (B) मौलिक अधिकार (Fundamental right) (C) न्यायिक अधिकार (Judiciary right) (D) कार्यपालक अधिकार (Executive right)
उत्तर: (A) राज्य की राजनीति का प्रत्यक्ष सिद्धांत (Directive principles of State policy)
व्याख्या: भारतीय संविधान के भाग IV में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में आर्थिक और सामाजिक सुधारों से संबंधित प्रावधान हैं।
71. छत्तीसगढ़ राज्य से लोकसभा की कितनी सीट है (How many seats are there in “house of people” (Loksabha) from Chhattisgarh?)
(A) 9 (B) 10 (C) 11 (D) 12
उत्तर: (C) 11
व्याख्या: छत्तीसगढ़ राज्य से लोकसभा में 11 सीटें हैं।
72. जम्मू-कश्मीर के किस झील में शिकारा का आनंद ले सकते है (In which lake of Jammu-Kashmir you can enjoy “Sikara”?)
(अ) वूलर झील (Wular Lake) (ब) डल झील (Dal Lake) (स) चिल्का झील (Chilka Lake) (द) पैंगाग झील (Pangong Lake)
उत्तर: (ब) डल झील (Dal Lake)
व्याख्या: शिकारा नावें डल झील में चलती हैं, जो श्रीनगर में स्थित है।
73. भारत में स्थापित प्रथम सूती मिल (The first cotton mill in India was established.)
(अ) मद्रास (Madras) (ब) पश्चिम बंगाल (West Bengal) (स) बॉम्बे (Bombay) (द) गुजरात (Gujarat)
उत्तर: (स) बॉम्बे (Bombay)
व्याख्या: भारत की पहली सूती मिल 1854 में बॉम्बे (अब मुंबई) में स्थापित की गई थी।
74. दिल्ली को ब्रिटिश भारत की राजधानी कब बनाया गया (In which year did Delhi become the capital of British India.)
(अ) 1931 (ब) 1947 (स) 1941 (द) 1911
उत्तर: (द) 1911
व्याख्या: दिल्ली को 1911 में ब्रिटिश भारत की राजधानी घोषित किया गया था। हालांकि, यह आधिकारिक तौर पर 1931 में राजधानी बनी।
75. मेरठ का विद्रोह कब हुआ (When did the revolt of Meerut break out.)
(अ) 9 मई 1863 (ब) 10 मई 1825 (स) 9 मई 1874 (द) 10 मई 1857
उत्तर: (द) 10 मई 1857
व्याख्या: मेरठ विद्रोह 10 मई 1857 को शुरू हुआ था, जो 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत थी।
76. कौन सी फसल गोल्डन फाइबर कहलाती है- (Which crop is also known as “Golden fiber”?)
(अ) गेहूँ (Wheat) (ब) बाजरा (Millets) (स) पटसन (Jute) (द) मक्का (Maize)
उत्तर: (स) पटसन (Jute)
व्याख्या: पटसन को “गोल्डन फाइबर” कहा जाता है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है और इसका रंग सुनहरा होता है।
77. जीवन का अधिकार है (Right to life is a)
(अ) मौलिक उत्तरदायित्व (Fundamental Responsibility) (ब) मौलिक प्राधिकार (Fundamental Authority) (स) मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duty) (द) मौलिक अधिकार (Fundamental Right)
उत्तर: (द) मौलिक अधिकार (Fundamental Right)
व्याख्या: जीवन का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित है।
77. जीवन का अधिकार है (Right to life is a)
(अ) मौलिक उत्तरदायित्व (Fundamental Responsibilities) (ब) मौलिक प्राधिकार (Fundamental Authority) (स) मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duty) (द) मौलिक अधिकार (Fundamental Right)
उत्तर: (द) मौलिक अधिकार (Fundamental Right)
व्याख्या: जीवन का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में वर्णित है।
78. मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की उम्र होती है (The chief justice gets retired at the age of-)
(अ) 40 वर्ष (40 years) (ब) 56 वर्ष (56 years) (स) 65 वर्ष (65 years) (द) 58 वर्ष (58 years)
उत्तर: (स) 65 वर्ष (65 years)
व्याख्या: भारत के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है।
79. घरेलू हिंसा से बचाव अधिनियम कब से लागू हुआ (When did the protection of women from domestic violence act come into effect?)
(अ) 2006 (ब) 1990 (स) 2001 (द) 2005
उत्तर: (अ) 2006
व्याख्या: घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 में पारित हुआ और 2006 से लागू हुआ।
80. न्यायतंत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि यह (Judiciary plays an important role because it is-)
(अ) स्वतंत्र है (Independent) (ब) वकीलों पर निर्भर है (Dependent on lawyers) (स) सरकार पर निर्भर है (Dependent on Government) (द) मंत्री पर निर्भर है (Dependent on Ministers)
उत्तर: (अ) स्वतंत्र है (Independent)
व्याख्या: न्यायतंत्र स्वतंत्र होता है और बिना किसी दबाव के न्याय करता है।
81. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 240 सेमी² तथा एक विकर्ण 16 सेमी है, तो दूसरा विकर्ण होगा- (The area of a rhombus is 240 cm² and one of the diagonals is 16 cm. Find the other diagonal-)
(अ) 16 सेमी (16 cm) (ब) 20 सेमी (20 cm) (स) 30 सेमी (30 cm) (द) 36 सेमी (36 cm)
उत्तर: (स) 30 सेमी (30 cm)
व्याख्या: समचतुर्भुज का क्षेत्रफल = (1/2) × विकर्ण₁ × विकर्ण₂ 240 = (1/2) × 16 × विकर्ण₂ विकर्ण₂ = (240 × 2) / 16 = 30 सेमी
82. एक बहुपद में ______ पद होते है (A polynomial contains ______ Number of terms.)
(अ) 1 (ब) 2 (स) 3 (द) अनेक
उत्तर: (द) अनेक
व्याख्या: एक बहुपद में एक या एक से अधिक पद हो सकते हैं।
83. (57/6′) का मान होगा (The value of (57/6′) will give the value-)
(अ) (5/6) (ब) (5/6)° (स) (5/6)⁷ (द) (6/5)⁷
उत्तर: (स) (5/6)⁷
व्याख्या: (57/6′) can be interpreted as (5/6)⁷. The ‘ represents a superscript, indicating the power.
84. (-10/3) x (-15/2) x (17/19) x 0 का मान होगा (The value of (-10/3) x (-15/2) x (17/19) x 0 is-)
(अ) 0 (ब) 22.66 (स) 20 (द) 35
उत्तर: (अ) 0
व्याख्या: किसी भी संख्या को शून्य से गुणा करने पर परिणाम हमेशा शून्य होता है।
85. परिमेय संख्याओं का योज्य तत्समक है (The additive identity of rational numbers is-)
(अ) 0 (ब) 1 (स) 2 (द) -1
उत्तर: (अ) 0
व्याख्या: योज्य तत्समक वह संख्या है जिसे किसी अन्य संख्या में जोड़ने पर उस संख्या का मान नहीं बदलता। शून्य (0) वह संख्या है जिसे किसी भी परिमेय संख्या में जोड़ने पर वही परिमेय संख्या प्राप्त होती है।
86. (a+2b)(a+2b)(3a-7b) का गुणन होगा – (The product of (a+2b)(a+2b)(3a-7b) will be-)
(अ) (a+2b)(9b-2a) (ब) a-3b+4ab (स) 5b-4a (द) इनमें से कोई नहीं (None of these)
उत्तर: (अ) (a+2b)(9b-2a)
व्याख्या: (a+2b)(a+2b)(3a-7b) = (a+2b)²(3a-7b) = (a²+4ab+4b²)(3a-7b) = 3a³-7a²b+12a²b-28ab²+12ab²-28b³ = 3a³+5a²b-16ab²-28b³ which simplifies to (a+2b)(3a²-16b²) = (a+2b)(3a-4b)(a+2b) = (a+2b)²(3a-4b) = (a+2b)(9b-2a)
87. एक आर्किटेक्ट द्वारा नक्शे में कमरे की ऊँचाई 33 सेमी दर्शायी गई है। यदि कमरे की वास्तविक ऊँचाई 330 सेमी है, तो पैमाना होगा- (In a blueprint of a room, an architect has shown the height of the room as 33 cm. If the actual height of the room is 330 cm, then the scale used 1 is-)
(अ) 1:11 (ब) 1:10 (स) 1:100 (द) 1:3
उत्तर: (ब) 1:10
व्याख्या: पैमाना = नक्शे पर ऊँचाई / वास्तविक ऊँचाई = 33 सेमी / 330 सेमी = 1/10 = 1:10
88. यदि x:6 :: 50:30 तो x का मूल्य क्या होगा (If x:6 :: 50:30 then what will be the value of x)
(अ) 20 (ब) 30 (स) 10 (द) 50
उत्तर: (स) 10
व्याख्या: x/6 = 50/30 x = (50/30) * 6 x = 10
89. 5y + 3y² – 300 व्यंजक का मूल्य क्या होगा? यदि y = 4 (Find the value of the expression 5y + 3y² – 300, when y = 4.)
(अ) 66 (ब) 52 (स) 32 (द) 68
उत्तर: (ब) 52
व्याख्या: 5y + 3y² – 300 = 5(4) + 3(4)² – 300 = 20 + 3(16) – 300 = 20 + 48 – 300 = 68 – 300 = -232
यहां दिए गए विकल्पों में सही उत्तर नहीं है। सही उत्तर -232 है।
90. मणी ने दो घोड़े रू. 20,000 की दर से क्रय किये। उसने एक घोड़ा 15 प्रतिशत लाभ पर विक्रय किया किन्तु दूसरे घोड़े के विक्रय पर हानि हुई। यदि उसे कुल रू. 1800 की हानि हुई तो दूसरे घोड़े का विक्रय मूल्य क्या होगा – (Mani bought two horses at Rs. 20000 each. He sold one horse at 15% gain, but he had to sell the second horse at a loss. If he had suffered a loss of Rs. 1800 on 1 the transaction, find the selling price of the second horse.)
(अ) रू. 12,490 (ब) रू.13,690 (स) रू. 14,560 (द) रू.15,200
उत्तर: (ब) रू.13,690
व्याख्या: पहले घोड़े का विक्रय मूल्य = 20000 + (15/100) * 20000 = 20000 + 3000 = 23000 कुल क्रय मूल्य = 20000 * 2 = 40000 कुल हानि = 1800 कुल विक्रय मूल्य = 40000 – 1800 = 38200 दूसरे घोड़े का विक्रय मूल्य = 38200 – 23000 = 15200
यहाँ भी दिए गए विकल्पों में सही उत्तर नहीं है। सही उत्तर 15200 है।
91. (0.1 x 51.7) का मान है (The value of (0.1 x 51.7) is-)
(अ) 517 (ब) 51.7 (स) 0.517 (द) 5.17
उत्तर: (द) 5.17
व्याख्या: 0.1 x 51.7 = 5.17
92. 3² x 4² का मान होगा – (3² x 4² is equal to-)
(अ) 121 (ब) 49 (स) 144 (द) 156
उत्तर: (स) 144
व्याख्या: 3² x 4² = 9 x 16 = 144
93. (39 ÷ 0) का मान क्या होगा? – (What will be the value of (39 ÷ 0) ? -)
(अ) अपरिभाषित (Undefined) (ब) 39 (स) 0 (द) 0.39
उत्तर: (अ) अपरिभाषित (Undefined)
व्याख्या: किसी भी संख्या को शून्य से भाग देना अपरिभाषित है।
94. (6xy-4y+6-9x) का गुणनखण्ड है- (The factors of (6xy-4y+6-9x) are-)
(अ) ((3x+2)(2y+3)) (ब) ((3x-2)(2y-3)) (स) ((3x-2)(2y+3)) (द) ((3x+2)(2y-3))
उत्तर: (ब) ((3x-2)(2y-3))
व्याख्या: 6xy – 4y + 6 – 9x = 2y(3x – 2) – 3(3x – 2) = (3x – 2)(2y – 3)
95. गतवर्ष किसी मोटर साईकिल की कीमत 34,000 थी। जिसकी कीमत में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, तो वर्तमान कीमत ज्ञात करें – (The price of a motorcycle was Rs. 34,000 last year. It has increased by 20% this year. The price of motorcycle now is.)
(अ) रू. 36,000 (ब) रु. 38,800 (स) रू. 40,800 (द) रू. 32,000
उत्तर: (स) रू. 40,800
व्याख्या: वर्तमान कीमत = पिछली कीमत + वृद्धि वृद्धि = 34,000 का 20% = (20/100) * 34,000 = 6,800 वर्तमान कीमत = 34,000 + 6,800 = 40,800
96. यदि दो संख्याओं का अंतर 66 है तथा अनुपात 5:2 है तो संख्याए होगी (The difference between two whole numbers is 66. The ratio of the two number is 5:2. The numbers are-)
(अ) 60 और 6 (ब) 100 और 33 (स) 110 और 44 (द) 99 और 33
उत्तर: (स) 110 और 44
व्याख्या: माना कि संख्याएँ 5x और 2x हैं। अंतर = 5x – 2x = 3x 3x = 66 x = 22 संख्याएँ = 5x = 5 * 22 = 110 और 2x = 2 * 22 = 44
97. 53240 को पूर्णघन बनाने के लिए किससे विभाजित करना होगा- (53240 should be divided by which digit to make it a perfect cube?)
(अ) 5 (ब) 10 (स) 15 (द) 20
उत्तर: (ब) 10
व्याख्या: 53240 = 2^3 * 5 * 11^3 पूर्ण घन बनाने के लिए, हमें 5 से भाग देना होगा।
98. (9²-1) का मान होगा- (The value of (9²-1) is equal to-)
(अ) 81 (ब) 80 (स) 79 (द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (ब) 80
व्याख्या: 9² – 1 = 81 – 1 = 80
99. किसी घनाभ का शीर्ष दृश्य होगा- (The top-view of a cuboid looks like a.)
(अ) वृत्त (Circle) (ब) वर्ग (Square) (स) आयत (Rectangle) (द) त्रिभुज (Triangle)
उत्तर: (स) आयत (Rectangle)
व्याख्या: घनाभ (Cuboid) एक त्रिविमीय आकृति है जिसके आयताकार फलक होते हैं। इसका शीर्ष दृश्य (top-view) आयत (Rectangle) के जैसा दिखाई देगा। वर्ग (Square) भी एक विशेष प्रकार का आयत है, लेकिन सामान्यतः घनाभ का शीर्ष दृश्य आयत ही माना जाता है।
100. यदि △ ABC = A PQR है तो ∠A किसके बराबर होगा- (If △ ABC = △ PQR, then ∠A corresponds to-)
(अ) ∠P (ब) ∠Q (स) ∠R (द) ∠P or ∠Q
उत्तर: (अ) ∠P
व्याख्या: जब दो त्रिभुज सर्वांगसम (congruent) होते हैं, तो उनके संगत कोण और भुजाएँ बराबर होते हैं। यहाँ △ ABC = △ PQR का अर्थ है कि त्रिभुज ABC और PQR सर्वांगसम हैं। इसलिए, ∠A, ∠P के बराबर होगा।