NMMSE Exam : राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना | सामान्य जानकारी

NMMSE : भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) के अन्तर्गत राज्य के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

छात्रवृत्ति उक्त योजना के अन्तर्गत NMMS परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह रु.1000 ( रु. एक हजार) छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

प्राचार्य/प्रधानपाठक के पास आवेदन कि
अंतिम तिथि
09-01-2025 तक
परीक्षा केन्द्र में फॉर्म जमा कि
अंतिम तिथि
13-01-2025 तक
परीक्षा तिथि16-02-2025
प्रथम पेपरप्रात: 10:00 से 11:30 तक
(1:30 घंटा)
द्वितीय पेपरप्रात:-01:00 से 02:30 बजे तक(
1:30 घंटा)
आवेदन निर्देश व विवरणिकाOpen
Offline आवेदन फार्म Open
प्रवेश पत्र फार्मेट Open
परीक्षा केंद्रों की सूची Open
NMMSE
  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय (State Government ) विद्यालय शासकीय अनुदान प्राप्त (Govt. Aided) विद्यालय, स्थानीय निकाय (Local body) विद्यालय के कक्षा 8वीं (सत्र 2024-25 ) में अध्ययनरत विद्यार्थी हो।
  • पिछली कक्षा अर्थात कक्षा-7वीं में 55% (SC/ST हेतु 5% छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हों।
  • विद्यार्थी के पिता / पालक की वार्षिक सकल आय ₹3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक न हो।
  • शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को किसी एक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा।
  • NMMSE के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हेतु कुल आवंटित कोटा 2246 हैं।
  • केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय / अशासकीय विद्यालय / आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को NMMSE हेतु पात्रता नहीं है।
Scroll to Top