Online Navodaya

[FRAC03] समतुल्य भिन्न/ भिन्नों का क्रमण / भिन्नों की तुलना

समतुल्य भिन्न/ भिन्नों का क्रमण / भिन्नों की तुलना

प्राप्त समतुल्य भिन्न

भिन्नों का क्रमण / भिन्नों की तुलना:

  • यदि भिन्नों का अंश बराबर हो तो छोटी हर वाली भिन्न बड़ी भिन्न होगी।
  • यदि भिन्नों का हर बराबर हो तो बड़े अंश वाली भिन्न बड़ी होगी।

भिन्नों की तुलना हर का लघुत्तम समापवर्त्तक लेकर सभी भिन्नों को समान हर भिन्न बनाकर किया जा सकता है।

किसी भी भिन्न को अनेक समतुल्य भिन्नों में बदला जा सकता है। इसके लिए भिन्न के अंश व हर को समान संख्या से गुणा या भाग किया जाता है।

जिन भिन्नों का हर, अंश से छोटा हो उन्हें विषम या अनुचित भिन्न कहते है।

जिन भिन्नों का हर अंश से बड़ा हो उन्हें उचित भिन्न कहते है।

जब दो भिन्नों का गुणा करते हैं, तब अंश का अंश से एवं हर का हर से गुणा हो जाता है।

भिन्न से भाग देने में भाजक भिन्न संख्या उलट जाती है एवं भाग की जगह गुणन चिहन लग जाता है।

अन्य पोस्ट की जानकारी और हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक को दबाएँ