Online Navodaya

Category: भाषा अभियोग्यता खंड

  • [HIND05] सर्वनाम: परिभाषा, भेद एवं उदाहरण

    [HIND05] सर्वनाम: परिभाषा, भेद एवं उदाहरण

    जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है, उन्हें सर्वनाम कहते है।

     राधा सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वह पढ़ाई में बहुत तेज है। उसके सभी मित्र उससे प्रसन्न रहते हैं। वह कभी-भी स्वयं पर घमंड नहीं करती। वह अपने माता-पिता का आदर करती है।
    आपने देखा कि ऊपर लिखे अनुच्छेद में राधा के स्थान पर वह, उसके, उससे, स्वयं, अपने आदि शब्दों का प्रयोग हुआ है। अतः ये सभी शब्द सर्वनाम हैं।

    सर्वनाम के भेद

    सर्वनाम के छ: भेद होते है-
    (1)पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal pronoun)
    (2)निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative pronoun)
    (3)अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite pronoun)
    (4)संबंधवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)
    (5)प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)
    (6)निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun)

    पुरुषवाचक सर्वनाम:-

     बोलने वाले, सुनने वाले तथा जिसके विषय में बात होती है, उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

    ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ पुरुषों (स्त्री या पुरुष) के नाम के बदले आते हैं।
    जैसे- मैं आता हूँ। तुम जाते हो। वह भागता है।
    उपर्युक्त वाक्यों में ‘मैं, तुम, वह’ पुरुषवाचक सर्वनाम हैं।

    पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार

    पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है-
    (i)उत्तम पुरुषवाचक (ii)मध्यम पुरुषवाचक (iii)अन्य पुरुषवाचक

    (i)उत्तम पुरुषवाचक(First Person):-

    जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुषवाचक कहते है।
    जैसे- मैं, हमारा, हम, मुझको, हमारी, मैंने, मेरा, मुझे आदि।

    उदाहरण- मैं स्कूल जाऊँगा।
    हम मतदान नहीं करेंगे।
    यह कविता मैंने लिखी है।
    बारिश में हमारी पुस्तकें भीग गई।
    मैंने उसे धोखा नहीं दिया।

    (ii) मध्यम पुरुषवाचक(Second Person) :-

    जिन सर्वनामों का प्रयोग सुनने वाले के लिए किया जाता है, उन्हें मध्यम पुरुषवाचक कहते है।
    जैसे- तू, तुम, तुम्हे, आप, तुम्हारे, तुमने, आपने आदि।

    उदाहरण- तुमने गृहकार्य नहीं किया है।
    तुम सो जाओ।
    तुम्हारे पिता जी क्या काम करते हैं ?
    तू घर देर से क्यों पहुँचा ?
    तुमसे कुछ काम है।

    (iii)अन्य पुरुषवाचक (Third Person):-

    जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है, उन्हें अन्य पुरुषवाचक कहते है।
    जैसे- वे, यह, वह, इनका, इन्हें, उसे, उन्होंने, इनसे, उनसे आदि।

    उदाहरण- वे मैच नही खेलेंगे।
    उन्होंने कमर कस ली है।
    वह कल विद्यालय नहीं आया था।
    उसे कुछ मत कहना।
    उन्हें रोको मत, जाने दो।
    इनसे कहिए, अपने घर जाएँ।

    निश्चयवाचक सर्वनाम

    जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्र्चय का बोध होता है, उसे ‘निश्र्चयवाचक सर्वनाम’ कहते हैं।
    जैसे- यह, वह, ये, वे आदि।

    वाक्यों में इनका प्रयोग देखिए-
    तनुज का छोटा भाई आया है। यह बहुत समझदार है।
    किशोर बाजार गया था, वह लौट आया है।
    उपर्युक्त वाक्यों में ‘यह’ और ‘वह’ किसी व्यक्ति का निश्चयपूर्वक बोध कराते हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

    अनिश्चयवाचक सर्वनाम

    जो सर्वनाम किसी वस्तु या व्यक्ति की ओर ऐसे संकेत करें कि उनकी स्थिति अनिश्चित या अस्पष्ट रहे, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है।
    जैसे- कोई, कुछ, किसी आदि।

    वाक्यों में इनका प्रयोग देखिए-
    मोहन! आज कोई तुमसे मिलने आया था।
    पानी में कुछ गिर गया है।
    यहाँ ‘कोई’ और ‘कुछ’ व्यक्ति और वस्तु का अनिश्चित बोध कराने वाले अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

    संबंधवाचक सर्वनाम

    जिन सर्वनाम शब्दों का दूसरे सर्वनाम शब्दों से संबंध ज्ञात हो तथा जो शब्द दो वाक्यों को जोड़ते है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है।
    जैसे- जो, जिसकी, सो, जिसने, जैसा, वैसा आदि।

    प्रश्नवाचक सर्वनाम 

    प्रश्न करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें ‘प्रश्रवाचक सर्वनाम’ कहते है।
    जैसे- कौन, क्या, किसने आदि।

    वाक्यों में इनका प्रयोग देखिए-
    टोकरी में क्या रखा है।
    बाहर कौन खड़ा है।
    तुम क्या खा रहे हो?
    उपर्युक्त वाक्यों में ‘क्या’ और ‘कौन’ का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए हुआ है। अतः ये प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

    निजवाचक सर्वनाम 

    ‘निज’ का अर्थ होता है- अपना और ‘वाचक’ का अर्थ होता है- बोध (ज्ञान) कराने वाला अर्थात ‘निजवाचक’ का अर्थ हुआ- अपनेपन का बोध कराना।
    इस प्रकार,
    जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का ज्ञान कराने के लिए किया जाए, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते है।
    जैसे- अपने आप, निजी, खुद आदि।

    ‘आप’ शब्द का प्रयोग पुरुषवाचक तथा निजवाचक सर्वनाम-दोनों में होता है।
    उदाहरण-
    आप कल दफ्तर नहीं गए थे। (मध्यम पुरुष- आदरसूचक)
    आप मेरे पिता श्री बसंत सिंह हैं। (अन्य पुरुष-आदरसूचक-परिचय देते समय)
    ईश्वर भी उन्हीं का साथ देता है, जो अपनी मदद आप करता है। (निजवाचक सर्वनाम)

    सर्वनाम के रूपान्तर 

    कारकों की विभक्तियाँ लगने से सर्वनामों के रूप में विकृति आ जाती है। जैसे-

    • मैं- मुझको, मुझे, मुझसे, मेरा; 
    • तुम- तुम्हें, तुम्हारा; 
    • हम- हमें, हमारा; 
    • वह- उसने, उसको उसे, उससे, उसमें, उन्होंने, उनको; 
    • यह- इसने, इसे, इससे, इन्होंने, इनको, इन्हें, इनसे; 
    • कौन- किसने, किसको, किसे।
  • [HIND04] संज्ञा के भेद

    [HIND04] संज्ञा के भेद

    किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण या भाव के नाम को संज्ञा कहते है।

    संज्ञा के भेद

    संज्ञा के पाँच भेद होते है-
    (1)व्यक्तिवाचक (Proper noun )
    (2)जातिवाचक (Common noun)
    (3)भाववाचक (Abstract noun)
    (4)समूहवाचक (Collective noun)
    (5)द्रव्यवाचक (Material noun)

    व्यक्तिवाचक संज्ञा

    जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

    जैसे-
    व्यक्ति का नाम-रवीना, सोनिया गाँधी, श्याम, हरि, सुरेश, सचिन आदि।

    वस्तु का नाम- कार, टाटा चाय, कुरान, गीता रामायण आदि।

    स्थान का नाम-ताजमहल, कुतुबमीनार, जयपुर आदि।

    दिशाओं के नाम- उत्तर, पश्र्चिम, दक्षिण, पूर्व।

    देशों के नाम- भारत, जापान, अमेरिका, पाकिस्तान, बर्मा।

    राष्ट्रीय जातियों के नाम- भारतीय, रूसी, अमेरिकी।

    समुद्रों के नाम- काला सागर, भूमध्य सागर, हिन्द महासागर, प्रशान्त महासागर।

    नदियों के नाम- गंगा, ब्रह्मपुत्र, बोल्गा, कृष्णा, कावेरी, सिन्धु।

    पर्वतों के नाम- हिमालय, विन्ध्याचल, अलकनन्दा, कराकोरम।

    नगरों, चौकों और सड़कों के नाम- वाराणसी, गया, चाँदनी चौक, हरिसन रोड, अशोक मार्ग।

    पुस्तकों तथा समाचारपत्रों के नाम- रामचरितमानस, ऋग्वेद, धर्मयुग, इण्डियन नेशन, आर्यावर्त।

    ऐतिहासिक युद्धों और घटनाओं के नाम- पानीपत की पहली लड़ाई, सिपाही-विद्रोह, अक्तूबर-क्रान्ति।

    दिनों, महीनों के नाम- मई, अक्तूबर, जुलाई, सोमवार, मंगलवार।

    त्योहारों, उत्सवों के नाम- होली, दीवाली, रक्षाबन्धन, विजयादशमी।

    जातिवाचक संज्ञा

     जिस शब्द से एक जाति के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध हो, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

    जैसे- लड़का, पशु-पक्षयों, वस्तु, नदी, मनुष्य, पहाड़ आदि।

    ‘लड़का’ से राजेश, सतीश, दिनेश आदि सभी ‘लड़कों का बोध होता है।

    ‘पशु-पक्षयों’ से गाय, घोड़ा, कुत्ता आदि सभी जाति का बोध होता है।

    ‘वस्तु’ से मकान कुर्सी, पुस्तक, कलम आदि का बोध होता है।

    ‘नदी’ से गंगा यमुना, कावेरी आदि सभी नदियों का बोध होता है।

    ‘मनुष्य’ कहने से संसार की मनुष्य-जाति का बोध होता है।

    ‘पहाड़’ कहने से संसार के सभी पहाड़ों का बोध होता हैं।

    भाववाचक संज्ञा 

    जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण, भाव, स्वभाव या अवस्था का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
    जैसे- उत्साह, ईमानदारी, बचपन, आदि । इन उदाहरणों में ‘उत्साह’ से मन का भाव है। ‘ईमानदारी’ से गुण का बोध होता है। ‘बचपन’ जीवन की एक अवस्था या दशा को बताता है। अतः उत्साह, ईमानदारी, बचपन, आदि शब्द भाववाचक संज्ञाए हैं।

    भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया, सर्वनाम और अव्यय शब्दों से बनती हैं। भाववाचक संज्ञा बनाते समय शब्दों के अंत में प्रायः पन, त्व, ता आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है.

    (1) जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना

    जातिवाचक संज्ञाभाववाचक संज्ञााजातिवाचक संज्ञाभाववाचक संज्ञाा
    स्त्री-स्त्रीत्वभाई-भाईचारा
    मनुष्य-मनुष्यतापुरुष-पुरुषत्व, पौरुष
    शास्त्र-शास्त्रीयताजाति-जातीयता
    पशु-पशुताबच्चा-बचपन
    दनुज-दनुजतानारी-नारीत्व
    पात्र-पात्रताबूढा-बुढ़ापा
    लड़का-लड़कपनमित्र-मित्रता
    दास-दासत्वपण्डित-पण्डिताई
    अध्यापक-अध्यापनसेवक-सेवा

    विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाना

    विशेषणभाववाचक संज्ञाविशेषणभाववाचक संज्ञा
    लघु-लघुता, लघुत्व, लाघववीर-वीरता, वीरत्व
    एक-एकता, एकत्वचालाक-चालाकी
    खट्टा-खटाईगरीब-गरीबी
    गँवार-गँवारपनपागल-पागलपन
    बूढा-बुढ़ापामोटा-मोटापा
    नवाब-नवाबीदीन-दीनता, दैन्य
    बड़ा-बड़ाईसुंदर-सौंदर्य, सुंदरता
    भला-भलाईबुरा-बुराई
    ढीठ-ढिठाईचौड़ा-चौड़ाई
    लाल-लाली, लालिमाबेईमान-बेईमानी
    सरल-सरलता, सारल्यआवश्यकता-आवश्यकता
    परिश्रमी-परिश्रमअच्छा-अच्छाई
    गंभीर-गंभीरता, गांभीर्यसभ्य-सभ्यता
    स्पष्ट-स्पष्टताभावुक-भावुकता
    अधिक-अधिकता, आधिक्यगर्म-गर्मी
    सर्द-सर्दीकठोर-कठोरता
    मीठा-मिठासचतुर-चतुराई
    सफेद-सफेदीश्रेष्ठ-श्रेष्ठता
    मूर्ख-मूर्खताराष्ट्रीयराष्ट्रीयता

    (3) क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

    क्रियाभाववाचक संज्ञाक्रियाभाववाचक संज्ञा
    खोजना-खोजसीना-सिलाई
    जीतना-जीतरोना-रुलाई
    लड़ना-लड़ाईपढ़ना-पढ़ाई
    चलना-चाल, चलनपीटना-पिटाई
    देखना-दिखावा, दिखावटसमझना-समझ
    सींचना-सिंचाईपड़ना-पड़ाव
    पहनना-पहनावाचमकना-चमक
    लूटना-लूटजोड़ना-जोड़
    घटना-घटावनाचना-नाच
    बोलना-बोलपूजना-पूजन
    झूलना-झूलाजोतना-जुताई
    कमाना-कमाईबचना-बचाव
    रुकना-रुकावटबनना-बनावट
    मिलना-मिलावटबुलाना-बुलावा
    भूलना-भूलछापना-छापा, छपाई
    बैठना-बैठक, बैठकीबढ़ना-बाढ़
    घेरना-घेराछींकना-छींक
    फिसलना-फिसलनखपना-खपत
    रँगना-रँगाई, रंगतमुसकाना-मुसकान
    उड़ना-उड़ानघबराना-घबराहट
    मुड़ना-मोड़सजाना-सजावट
    चढ़ना-चढाईबहना-बहाव
    मारना-मारदौड़ना-दौड़
    गिरना-गिरावटकूदना-कूद

    समूहवाचक संज्ञा

    जिस संज्ञा शब्द से वस्तु के समूह या समुदाय का बोध हो, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।
    जैसे- व्यक्तियों का समूह- भीड़, जनता, सभा, कक्षा; वस्तुओं का समूह- गुच्छा, कुंज, मण्डल, घौद।

    द्रव्यवाचक संज्ञा

    जिन संज्ञा शब्दों से किसी धातु, द्रव या पदार्थ का बोध हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।
    जैसे- ताम्बा, पीतल, चावल, घी, तेल, सोना, लोहा आदि।

    संज्ञा के रूपान्तर

    लिंग के आधार पर संज्ञाओं का रूपान्तर होता है।

    नर खाता है- नारी खाती है।
    लड़का खाता है- लड़की खाती है।

    वचन के अनुसार

    लड़का खाता है- लड़के खाते हैं।
    लड़की खाती है- लड़कियाँ खाती हैं।
    एक लड़का जा रहा है- तीन लड़के जा रहे हैं।

    कारक- चिह्नों के अनुसार

    लड़का खाना खाता है- लड़के ने खाना खाया।
    लड़की खाना खाती है- लड़कियों ने खाना खाया।

  • [HIND03] वाक्य के भाग

    [HIND03] वाक्य के भाग

    वह शब्द समूह जिससे पूरी बात समझ में आ जाये, ‘वाक्य’ कहलाता हैै। जैसे- विजय खेल रहा है, बालिका नाच रही है।

    वाक्य के भाग

    वाक्य के दो भेद होते है-
    (1)उद्देश्य (Subject)
    (2)विद्येय (Predicate)

    उद्देश्य

    वाक्य का वह भाग है, जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में कुछ कहा जाए, उसे उद्देश्य कहते हैं।

    जैसे- पूनम किताब पढ़ती है। सचिन दौड़ता है।
    इस वाक्य में पूनम और सचिन के विषय में बताया गया है। अतः ये उद्देश्य है। उद्देश्य के रूप में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया-विशेषण क्रियाद्योतक और वाक्यांश आदि आते हैं।
    जैसे- 1. संज्ञा- मोहन गेंद खेलता है।
    2. सर्वनाम- वह घर जाता है।
    3. विशेषण- बुद्धिमान सदा सच बोलते हैं।
    4. क्रिया-विशेषण- पीछे मत देखो।
    5. क्रियार्थक संज्ञा- तैरना एक अच्छा व्यायाम है।
    6. वाक्यांश- भाग्य के भरोसे बैठे रहना कायरों का काम है।
    7. कृदन्त- लकड़हारा लकड़ी बेचता है।

    विद्येय

     उद्देश्य के विषय में जो कुछ कहा जाता है, उसे विद्येय कहते है। जैसे- पूनम किताब पढ़ती है।
    इस वाक्य में ‘किताब पढ़ती’ है विधेय है क्योंकि पूनम (उद्देश्य )के विषय में कहा गया है।

    विशेष-आज्ञासूचक वाक्यों में विद्येय तो होता है किन्तु उद्देश्य छिपा होता है। जैसे- वहाँ जाओ। खड़े हो जाओ।

    विधेय के भाग-
    विधेय के छः भाग होते है-
    (i) क्रिया-वह हाथ में ‘गेंद लिए’ जाता है।
    (ii) क्रिया के विशेषण-मोहन ‘धीरे-धीरे’ पढ़ता है
    (iii) कर्म- वह ‘रामायण’ पढ़ता है।
    (iv) कर्म के विशेषण या कर्म से संबंधित शब्द
    (v) पूरक
    (vi)पूरक के विशेषण।

    पूरक के रूप में आनेवाला शब्द संज्ञा, विशेषण, सम्बन्धवाचक तथा क्रिया-विशेषण होता हैं।
    जैसे- 1. संज्ञा : मेरा बड़ा भाई ‘दुकानदार’ है।
    2. विशेषण : वह आदमी ‘सुस्त’ है।
    3. सम्बन्धवाचक : ये पाँच सौ रुपये ‘तुम्हारे’ हुए।
    4. ‘क्रिया-विशेषण’ : आप ‘कहाँ’ थे।

  • [HIND02] वर्णमाला का ज्ञान

    [HIND02] वर्णमाला का ज्ञान

    भाषा की सबसे छोटी इकाई ध्वनि है। और इस ध्वनि को वर्ण कहते है। जैसे- अ, ई, व, च, क, ख् इत्यादि। वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं। हिंदी भाषा में वर्ण दो प्रकार के होते है- (1)स्वर (vowel) (2) व्यंजन (Consonant)

    वर्णमाला का ज्ञान

    स्वर

    जिन वर्णों के उच्चारण में फेफ़ड़ों की वायु बिना रुके (अबाध गति से) मुख से निकल जाए, उन्हें स्वर कहते हैं।
    इसके उच्चारण में कंठ, तालु का उपयोग होता है, जीभ, होठ का नहीं।

    हिंदी वर्णमाला में 11 स्वर है
    जैसे- अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ ऋ

    स्वरमात्राशब्द-प्रयोग
    राम
    िदिन
    तीर
    कृषक
    गुलाब
    फूल
    केला
    मैना
    कोमल
    सौरभ

    अयोगवाह

    हिंदी वर्णमाला में ऐसे वर्ण जिनकी गणना न तो स्वरों में और न ही व्यंजनों में की जाती हैं। उन्हें अयोगवाह कहते हैं।

    अं, अः अयोगवाह कहलाते हैं। वर्णमाला में इनका स्थान स्वरों के बाद और व्यंजनों से पहले होता है। अं को अनुस्वार बिन्दु ( ं ) तथा अः को विसर्ग ( ः) के रूप में लिखा जाता है।

    व्यंजन

    व्यंजन उन वर्णों को कहते हैं, जिनके उच्चारण में स्वर वर्णों की सहायता ली जाती है।
    जैसे- क, ख, ग, च, छ, त, थ, द, भ, म इत्यादि।

    व्यंजन तीन प्रकार के होते है-
    (1)स्पर्श व्यंजन(Mutes)
    (2)अन्तःस्थ व्यंजन(Semivowels)
    (3)उष्म या संघर्षी व्यंजन(Sibilants)

    स्पर्श व्यंजन

    ये 25 व्यंजन होते है-

    (1)कवर्ग- क ख ग घ ङ ये कण्ठ का स्पर्श करते है।

    (2)चवर्ग- च छ ज झ ञ ये तालु का स्पर्श करते है।

    (3)टवर्ग- ट ठ ड ढ ण (ड़, ढ़) ये मूर्धा का स्पर्श करते है।

    (4)तवर्ग- त थ द ध न ये दाँतो का स्पर्श करते है।

    (5)पवर्ग- प फ ब भ म ये होठों का स्पर्श करते है।

    अन्तःस्थ व्यंजन

    ये व्यंजन 4 होते है- य, र, ल, व। इनका उच्चारण जीभ, तालु, दाँत और ओठों के परस्पर सटाने से होता है, किन्तु कहीं भी पूर्ण स्पर्श नहीं होता। अतः ये चारों अन्तःस्थ व्यंजन ‘अर्द्धस्वर’ कहलाते हैं।

    उष्म या संघर्षी व्यंजन

    उष्म व्यंजनों का उच्चारण एक प्रकार की रगड़ या घर्षण से उत्पत्र उष्म वायु से होता हैं।
    ये भी 4 व्यंजन होते है- श, ष, स, ह।

    संयुक्त व्यंजन:-

    वर्णमाला में ऐसे व्यंजन वर्ण जो दो अक्षरों को मिलाकर बनाए गए है, वो संयुक्त व्यंजन कहलाते है।

    ये संख्या में 6 हैं :

    क्ष = क् + ष + अ = क्ष (रक्षक, भक्षक, क्षोभ, क्षय)

    त्र = त् + र् + अ = त्र (पत्रिका, त्राण, सर्वत्र, त्रिकोण)

    ज्ञ = ज् + ञ + अ = ज्ञ (सर्वज्ञ, ज्ञाता, विज्ञान, विज्ञापन)

    श्र = श् + र् + अ = श्र (श्रीमती, श्रम, परिश्रम, श्रवण)

     ड और ढ के नीचे बिन्दु लगाकर दो नये अक्षर ड़ और ढ़ बनाये गये हैं। ये भी संयुक्त व्यंजन हैं।

  • [HIND01] व्याकरण के अंग

    [HIND01] व्याकरण के अंग

    व्याकरण वह विद्या है जिसके द्वारा हमे किसी भाषा का शुद्ध बोलना, लिखना एवं समझना आता है।

    मार दिया को ने राम श्याम।
    इस वाक्य से अर्थ स्पष्ट नहीं होता क्योंकि कर्ता, कर्म तथा कारक निश्चित स्थान पर नहीं हैं।

    व्याकरण के अंग

    व्याकरण के मुख्यतः 3 अंग हैं-
    (1) वर्ण-विचार
    (2) शब्द-विचार
    (3) वाक्य विचार

    वर्ण विचार या अक्षर:- 

    भाषा की उस छोटी ध्वनि (इकाई) को वर्ण कहते है जिसके टुकड़े नही किये सकते है।
    जैसे- अ, ब, म, क, ल, प आदि।

    इसमें वर्णमाला, वर्णों के भेद, उनके उच्चारण, प्रयोग तथा संधि पर विचार किया जाता है।

    शब्द-विचार:- 

    वर्णो के उस मेल को शब्द कहते है जिसका कुछ अर्थ होता है।
    जैसे- कमल, राकेश, भोजन, पानी, कानपूर आदि।

    इसमें शब्द-रचना, उनके भेद, शब्द-सम्पदा तथा उनके प्रयोग आदि पर विचार किया जाता है।

    वाक्य-विचार:- 

    अनेक शब्दों को मिलाकर वाक्य बनता है। ये शब्द मिलकर किसी अर्थ का ज्ञान कराते है।
    जैसे- सब घूमने जाते है।
    राजू सिनेमा देखता है।

  • [HIND06] वाक्यांश के लिए एक शब्द

    [HIND06] वाक्यांश के लिए एक शब्द

    हिंदी व्याकरण / वाक्यांश के लिए एक शब्द

    1. जिसे गिना न जा सके – अगणित
    2. जो कुछ भी नहीं जानता हो – अज्ञ
    3. जो बहुत थोड़ा जानता हो – अल्पज्ञ
    4. जिसका जन्म नहीं होता – अजन्मा
    5. पुस्तकों की समीक्षा करने वाला – समीक्षक , आलोचक
    6. जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित
    7. जो इन्द्रियों से परे हो – अगोचर
    8. जो विधान के विपरीत हो – अवैधानिक
    9. जो संविधान के प्रतिकूल हो – असंवैधानिक
    10. जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो – अविवेकी
    11. जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय
    12. जिसे वाणी व्यक्त न कर सके – अनिर्वचनीय
    13. जैसा पहले कभी न हुआ हो – अभूतपूर्व
    14. जो व्यर्थ का व्यय करता हो – अपव्ययी
    15. बहुत कम खर्च करने वाला – मितव्ययी
    16. सरकारी गजट में छपी सूचना – अधिसूचना
    17. जिसके पास कुछ भी न हो – अकिंचन
    18. दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
    19. जिसका निवारण न हो सके – अनिवार्य
    20. देहरी पर रंगों से बनाई गई चित्रकारी – अल्पना
    21. आदि से अन्त तक – आघन्त
    22. जिसका परिहार करना सम्भव न हो – अपरिहार्य
    23. जो ग्रहण करने योग्य न हो – अग्राह्य
    24. जिसे प्राप्त न किया जा सके – अप्राप्य
    25. जिसका उपचार सम्भव न हो – असाध्य
    26. भगवान में विश्वास रखने वाला – आस्तिक
    27. भगवान में विश्वास न रखने वाला- नास्तिक
    28. आशा से अधिक – आशातीत
    29. ऋषि की कही गई बात – आर्ष
    30. पैर से मस्तक तक – आपादमस्तक
    31. अत्यंत लगन एवं परिश्रम वाला – अध्यवसायी
    32. आतंक फैलाने वाला – आंतकवादी
    33. देश के बाहर से कोई वस्तु मंगाना – आयात
    34. जो तुरंत कविता बना सके – आशुकवि
    35. नीले रंग का फूल – इन्दीवर
    36. उत्तर-पूर्व का कोण – ईशान
    37. जिसके हाथ में चक्र हो – चक्रपाणि
    38. जिसके मस्तक पर चन्द्रमा हो – चन्द्रमौलि
    39. जो दूसरों के दोष खोजे – छिद्रान्वेषी
    40. जानने की इच्छा – जिज्ञासा
    41. जानने को इच्छुक – जिज्ञासु
    42. जीवित रहने की इच्छा- जिजीविषा
    43. इन्द्रियों को जीतने वाला – जितेन्द्रिय
    44. जीतने की इच्छा वाला – जिगीषु
    45. जहाँ सिक्के ढाले जाते हैं – टकसाल
    46. जो त्यागने योग्य हो – त्याज्य
    47. जिसे पार करना कठिन हो – दुस्तर
    48. जंगल की आग – दावाग्नि
    49. गोद लिया हुआ पुत्र – दत्तक
    50. बिना पलक झपकाए हुए – निर्निमेष
    51. जिसमें कोई विवाद ही न हो – निर्विवाद
    52. जो निन्दा के योग्य हो – निन्दनीय
    53. मांस रहित भोजन – निरामिष
    54. रात्रि में विचरण करने वाला – निशाचर
    55. किसी विषय का पूर्ण ज्ञाता – पारंगत
    56. पृथ्वी से सम्बन्धित – पार्थिव
    57. रात्रि का प्रथम प्रहर – प्रदोष
    58. जिसे तुरंत उचित उत्तर सूझ जाए – प्रत्युत्पन्नमति
    59. मोक्ष का इच्छुक – मुमुक्षु
    60. मृत्यु का इच्छुक – मुमूर्षु
    61. युद्ध की इच्छा रखने वाला – युयुत्सु
    62. जो विधि के अनुकूल है – वैध
    63. जो बहुत बोलता हो – वाचाल
    64. शरण पाने का इच्छुक – शरणार्थी
    65. सौ वर्ष का समय – शताब्दी
    66. शिव का उपासक – शैव
    67. देवी का उपासक – शाक्त
    68. समान रूप से ठंडा और गर्म – समशीतोष्ण
    69. जो सदा से चला आ रहा हो – सनातन
    70. समान दृष्टि से देखने वाला – समदर्शी
    71. जो क्षण भर में नष्ट हो जाए – क्षणभंगुर
    72. फूलों का गुच्छा – स्तवक
    73. संगीत जानने वाला – संगीतज्ञ
    74. जिसने मुकदमा दायर किया है – वादी
    75. जिसके विरुद्ध मुकदमा दायर किया है – प्रतिवादी
    76. मधुर बोलने वाला – मधुरभाषी
    77. धरती और आकाश के बीच का स्थान – अन्तरिक्ष
    78. हाथी के महावत के हाथ का लोहे का हुक – अंकुश
    79. जो बुलाया न गया हो – अनाहूत
    80. सीमा का अनुचित उल्लंघन – अतिक्रमण
    81. जिस नायिका का पति परदेश चला गया हो – प्रोषित पतिका
    82. जिसका पति परदेश से वापस आ गया हो – आगत पतिका
    83. जिसका पति परदेश जाने वाला हो – प्रवत्स्यत्पतिका
    84. जिसका मन दूसरी ओर हो – अन्यमनस्क
    85. संध्या और रात्रि के बीचकी वेला – गोधुलि
    86. माया करने वाला – मायावी
    87. किसी टूटी-फूटी इमारत का अंश – भग्नावशेष
    88. दोपहर से पहले का समय – पूर्वाह्न
    89. कनक जैसी आभा वाला – कनकाय
    90. हृदय को विदीर्ण कर देने वाला – हृदय विदारक
    91. हाथ से कार्य करने का कौशल – हस्तलाघव
    92. अपने आप उत्पन्न होने वाला – स्त्रैण
    93. जो लौटकर आया है – प्रत्यागत
    94. जो कार्य कठिनता से हो सके – दुष्कर
    95. जिसने किसी दूसरे का स्थान अस्थाई रूप से ग्रहण किया हो – स्थानापन्
    96. जो देखा न जा सके – अलक्ष्य
    97. बाएँ हाथ से तीर चला सकने वाला – सव्यसाची
    98. वह स्त्री जिसे सूर्य ने भी न देखा हो – असुर्यम्पश्या
    99. यज्ञ में आहुति देने वाला – हौदा
    100. जिसे नापना सम्भव न हो – असाध्य
  • [ENGL04] English Grammar: VERB

    English Grammar: VERBS

    A verb is the action or state of being in a sentence. Verbs can be expressed in different tenses, depending on when the action is being performed.

    Verb एक शब्द है जिसका प्रयोग कुछ कार्य, भावना या अस्तित्व को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. यह हमें एक वाक्य में विषय के बारे में कुछ बताता है. The word which tells something about a person, thing or place is called Verb. जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान इत्यादि के बारे में कुछ बताता है, Verb कहलाता है.

    PresentPastPast Participle
    Digdugdug
    Drinkdrankdrunk
    Fightfoughtfought
    Findfoundfound

    Types of verbs –

    Verbs are words that express action or state of being. There are three types of verbs: action verbs, linking verbs, and helping verbs.

    1 Action verb –

    An action verb is a verb that describes an action, like running, jumping, kicking, eating, breaking, crying, smiling, or thinking. Action verbs, also called dynamic verbs, express an action whether it be physical or mental. An action verb explains what the subject of the sentence is doing or has done. Looking at action verb examples helps make clear the function of action verbs in sentences and what purpose they serve.

    Example of action verbs:

    • Anil is throwing the football.
    • She accepted the job offer.
    • He thought about his stupid mistake in the test.
    • Mohan visited his friend for a while and then went home.
    • The dog ran across the yard.
    • She left in a hurry.

    2 Linking verb –

    A linking verb is a verb that describes the subject by connecting it to a predicate adjective or predicate noun. Unlike the majority of verbs, they do not describe any direct action taken or controlled by the subject.

    The following sentences include linking verbs.

    • Roses are red.
    • The detective felt sick.
    • The soup tasted weird.
    • Frankenstein’s monster resembles a zombie.
    • He quickly grew tired.
    • You are becoming a nuisance.

    3 Helping verbs –

    Helping verbs are verbs that are used in a verb phrase (meaning, used with a second verb) to show tense, or form a question or a negative. Helping verbs are used to show perfect verb tenses, continuous/progressive verb tenses, and passive voice. Helping verbs are always followed by a second verb.

    Helping Verbs in English

    • am, is, are.
    • was, were.
    • be, been, being.
    • do, does, did.
    • have, has, had.
    • may, can, must, might.
    • shall, will.
    • should, would, could.
    English Grammar: VERB
  • [ENGL07] English Grammar: PREPOSITIONS

    English Grammar: PREPOSITIONS

    preposition is a word that indicates the relationship between a noun and the other words of a sentence. They explain relationships of sequence, space, and logic between the object of the sentence and the rest of the sentence. They help us understand order, time connections, and positions.

    Example:

    • I am going to Canada.
    • Alex threw a stone into the pond.
    • The present is inside the box.
    • They have gone out of the town.

    There are a few interesting linguistic facts about preposition.

    First, they are a closed class of words which means no new preposition gets added to the language. We use a fixed set of prepositions.

    Second, prepositions do not have any other form. They cannot be plural, possessive, inflection, or anything else.

    Third, most of the prepositions have many different contextual and natural uses. So, it is easy to be confused about preposition.

    Fourth, sometimes a preposition works as nouns, adjectives, and adverbs.

    Prepositions can be of one, two, three, or even more words. Prepositions with two or more words are called phrasal prepositions.

    There are some commonly used phrasal prepositions:

    because of, in case of, instead of, by way of, on behalf of, on account of, in care of, in spite of, on the side of, etc.

    Types of Preposition

    Most of the prepositions have many uses. There are some prepositions which are common in every type of preposition as they function in a versatile way.

    Prepositions of Time:

    Prepositions of time show the relationship of time between the nouns to the other parts of a sentence.

    On, at, in, from, to, for, since, ago, before, till/until, by, etc. are the most common preposition of time.

    Example:

    • He started working at 10 AM.
    • The company called meeting on 25 October.
    • There is a holiday in December.
    • He has been ill since Monday.

    Read More: Prepositions of Time Usage

    Prepositions of Place and Direction:

    Prepositions of place show the relationship of place between the nouns to the other parts of a sentence.

    On, at, in, by, from, to, towards, up, down, across, between, among, through, in front of, behind, above, over, under, below, etc. are the most common prepositions of place/direction.

    Example:

    • He is at home.
    • He came from England.
    • The police broke into the house.
    • I live across the river.

    Read More: Prepositions of Places & Direction Usage

    Prepositions of Agents or Things:

    Prepositions of agents or things indicate a casual relationship between nouns and other parts of the sentence.

    Of, for, by, with, about, etc. are the most used and common prepositions of agents or things.

    Example:

    • This article is about smartphones.
    • Most of the guests have already left.
    • I will always be here for you.
    • He is playing with his brothers.

    Phrasal Prepositions:

    phrasal preposition is not a prepositional phrase, but they are a combination of two or more words which functions as a preposition.

    Along with, apart from, because of, by means of, according to, in front of, contrary to, in spite of, on account of, in reference to, in addition to, in regard to, instead of, on top of, out of, with regard to, etc. are the most common phrasal prepositions.

    Example:

    • They along with their children went to Atlanta.
    • According to the new rules, you are not right.
    • In spite of being a good player, he was not selected.
    • I’m going out of the city.
    English Grammar: PREPOSITIONS [ABOVE/BELOW]
    https://www.youtube.com/watch?v=UWCsrwDPw4o
    English Grammar: PREPOSITIONS[ BETWEEN/AMONG/AMONGST]
    English Grammar: PREPOSITIONS [AFTER]
    English Grammar: PREPOSITIONS [ BEFORE]
    English Grammar: PREPOSITIONS [AHEAD OF/BEHIND/IN FRONT OF]
    https://www.youtube.com/watch?v=JpvkOwJjK2s
    English Grammar: PREPOSITIONS [ALONG/ ALONGSIDE]
    English Grammar: PREPOSITIONS { AT }
    English Grammar: PREPOSITIONS [DURING]
    English Grammar: PREPOSITIONS [ BEYOND /ACROSS]
    English Grammar: PREPOSITIONS [FOR]
    English Grammar: PREPOSITIONS [FROM]
    English Grammar: PREPOSITIONS [ IN]
    English Grammar: PREPOSITIONS [INSIDE/OUTSIDE]
    English Grammar: PREPOSITIONS [NEXT TO ADJACENT BESIDE BY]
    English Grammar: PREPOSITIONS {BY}
    English Grammar: PREPOSITIONS [OF /ABOUT/AGO]
    English Grammar: PREPOSITIONS [ON/UPON/ONTO]
    English Grammar: PREPOSITIONS [AGAINST]
    English Grammar: PREPOSITIONS [OUT OF]
    English Grammar: PREPOSITIONS [OFF]

    English Grammar: PREPOSITIONS [ EXCEPTS/BESIDES]
    English Grammar: PREPOSITIONS [OVER]
    English Grammar: PREPOSITIONS [RIGHT TO/LEFT TO]
    English Grammar: PREPOSITIONS [SINCE]
    English Grammar: PREPOSITIONS [THROUGHOUT/ AROUND]
    English Grammar: PREPOSITIONS [TO]
    English Grammar: PREPOSITIONS [THROUGH]
    English Grammar: PREPOSITIONS [UNDER/BENEATH/UNDERNEATH]
    English Grammar: PREPOSITIONS [UP/DOWN]
    English Grammar: PREPOSITIONS [UP TO/ TILL/UNTIL]
    English Grammar: PREPOSITIONS [UPWARDS/DOWNWORDS]
    English Grammar: PREPOSITIONS [VIA]
    English Grammar: PREPOSITIONS [WITH]
    English Grammar: PREPOSITIONS [WITHIN/WITHOUT]
  • [ENGL06] English Grammar – ARTICLE

    English Grammar – ARTICLE

    Indefinite Article

    English Grammar: Indefinite Article

    Definite Article

    English Grammar: Definite Article
  • [ENGL08] USE OF AM/IS /ARE/WAS/WERE/WILL BE/SHALL BE

    English Grammar: USE OF AM/IS /ARE/WAS/WERE/WILL BE/SHALL BE

    Use of Is, Are, Am – Is, are, am का प्रयोग मुख्य क्रिया ‘be’ के रूप में किया जाता है l इसके तीनों forms इस प्रकार होते हैं-

     First Form Second Form Third Form
     be (is,are,am) was, were been

    इनका प्रयोग तीनो tenses में किया जाता है जिसकी सारिणी इस प्रकार है-

    Present Tense (वर्तमान काल)

     Be Subjects Meanings
     Is He, she, it, name, singular है, होता है, होती है
     Are We, you, they, plural हैं, हो, होते हैं
     Am I हूँ, होता हूँ, होती हूँl

       Use of Is, Are, Am
       Is, are, am का प्रयोग मुख्य क्रिया ‘be’ के रूप में किया जाता है l इसके तीनों forms इस प्रकार होते हैं-


     First Form Second Form Third Form be (is,are,am) was, were been
    इनका प्रयोग तीनो tenses में किया जाता है जिसकी सारिणी इस प्रकार है-

    Present Tense (वर्तमान काल) Be Subjects Meanings Is He, she, it, name, singular है, होता है, होती है Are We, you, they, plural हैं, हो, होते हैं Am I हूँ, होता हूँ, होती हूँl

    For Examples:-
    1- वह एक लड़का हैl He is a boy.
    2- हम विद्यार्थी हैंl we are student.
    3- तुम बुद्धिमान होl You are intelligent.
    4- मैं एक अध्यापक हूँl I am a teacher.
    5- फूल सुन्दर होते हैंl Flowers are beautiful.
    6- सूर्य गर्म होता हैl The sun is hot.


    Past Tense (भूत काल)

     Be Subjects Meanings
     Was I, He, she, it, name, singular था, थी, होता था, होती थी
     Were We, you, they, plural थे, होते थे

    For Examples:-
    1- वह एक लड़का थाl He was a boy.
    2- हम विद्यार्थी थेl we were student.
    3- तुम बुद्धिमान थेl You were intelligent.
    4- मैं एक अध्यापक थाl I was a teacher.
    5- दिन गर्म होते थेl Days were hot.
    6- आदिमानव असभ्य होते थेl Troglodyte were savages.

    Future Tense (भविष्य काल)

     Be Subjects Meanings
     Will be I, we को छोड़कर बाकी सबके साथ होगा, होगी, होंगे
     Shall be I, we होऊंगा, होंगे

    For Examples:-
    1- वह ईमानदार होगाl He will be honest.
    2- हम विद्यार्थी होंगेl we shall be students.
    3- तुम बुद्धिमान होंगेl You will be intelligent.
    4- मैं एक अध्यापक हूँगाl I shall be a teacher.

  • [ENGL05] English Grammar: ADVERB

    English Grammar: ADVERB

    An adverb is a word /a set of words that modifies verbs, adjectives, and other adverbs. It tells when, where, and how an action is performed or indicates the quality or degree of the action.

    Many adverbs end in –ly but some words which end in –ly (such as friendly) are not adverbs. Many words can be both adverbs and adjectives according to their activity in the sentence.

    English Grammar: ADVERB

    Example:

    • Robin is always hungry for success.
    • I love her very much.
    • He is running fast.
    • Alex works hard.
    • He wrote that willingly.

    Adverb Clauses and Adverb Phrases are clauses and phrases that modify the sentence’s verbs, adjectives or other adverbs.

    Example:

    • He ran toward the bus until he was tired. (Adverb Clause)
    • He came carrying his box with two hands. (Adverb Phrase)
    • We were panicked without any reason. (Adverb Phrase)

    Types of Adverbs:

    • Conjunctive Adverbs
    • Sentence Adverbs
    • Adverbs of Time/Frequency (When?)
    • Adverbs of Place/Direction (Where?)
    • Adverbs of Degree (How Much?)
    • Adverbs of Manner (How?)

    Conjunctive Adverbs:

    conjunctive adverb connects phrases or independent clauses. It provides transitions between ideas and shows relationships.

    Conjunctive adverbs are also called connectors.

    Example:

    • It rained last night. Nonetheless, the final match has not been cancelled.
    • We are still confused, however, if the umpires will come.
    • Last season there was a great drought; consequently, we could not grow crops.

    Sentence Adverbs:

    sentence adverb starts the sentence and modifies the whole sentence.

    Example:

    • Hopefully, we will win the match.
    • Apparently, the sky is getting cloudy.
    • Certainly, I did not think of coming here.

    Adverbs of Time/Frequency (When?)

    Adverbs of time/frequency indicate the time or frequency of the action in the sentence. They answer the question ‘when/how frequently is the action performed?’.

    Always, never, often, eventually, now, frequently, occasionally, once, forever, seldom, before, Sunday, Monday, 10 AM, 12 PM, etc. are common adverbs of time/frequency.

    Example:

    • I went to school a little late yesterday.
    • He always gets a good result.
    • I will leave on Monday.
    • He smokes occasionally.

    Adverbs of Place/Direction (Where?)

    Adverbs of place/direction that indicate the place/direction of the action in the sentence. They answer the question ‘Where is the action performed?’.

    Across, over, under, in, out, through, backwards, there, around, here, sideways, upstairs, in the park, in the field, in that place, etc. are some common adverbs of place/direction.

    Example:

    • I went through the jungle.
    • He plays in the field.
    • Alex is going to school.
    • He is staying at my home.

    Adverbs of Degree (How Much?)

    Adverbs that express the action’s importance/degree/level in the sentence are called adverbs of degree. They answer the question ‘How much is the action performed?’.

    Completely, nearly, entirely, less, mildly, most, thoroughly, somewhat, excessively, much, etc. are common adverbs of degree.

    Example:

    • She completely forgot about her anniversary.
    • I read the newspaper thoroughly.
    • I am so excited about the new job.
    • Robin hardly studies

    Adverbs of Manner (How?)

    Adverbs that express the action’s manner/approach/process in the sentence are called adverbs of manner. They answer the question ‘How is the action performed?’.

    Beautifully, equally, thankfully, carefully, handily, quickly, coldly, hotly, resentfully, earnestly, nicely, tirelessly, etc. are common adverbs of manner. These adverbs usually end in ly.

    Example:

    • Let’s divide the prizes equally.
    • Please, handle the camera carefully.
    • Mike is strolling.
    • He is running fast.
  • [ENGL03] English Grammar: ADJECTIVE

    English Grammar: ADJECTIVE

    Adjectives are those words which describe the nouns. There are very few or slight differences between English adjectives and Hindi adjectives. One of the major differences compared to Hindi Adjectives is that English adjectives do not modify themselves for nouns.

    (किसी भी संज्ञा अथवा उसके शब्द की विशेषता बतलाता है उसे विशेषण कहते है।)
    Such as: (जैसे)
    Big (बङा )
    Small (छोटा)
    Tall (लंबा )
    Beautiful (सुंदर)

    For Example:
    Building is very big (मकान बहुत बड़ा है। )
    Rohan is very tall (रोहन बहुत लंबा है। )
    Dress is very beautiful (ड्रेस बहुत सुंदर है।)

    There are 4 types of Adjectives in Hindi (विशेषण चार प्रकार के होते है।)

    1) Qualitative Adjective (गुणवाचक विशेषण )
    2) Qualitative Adjective (परिमाणवाचक विशेषण)
    3) Numerals Adjective (संख्यावाचक विशेषण)
    4) Demonstrative Adjectives (सर्वनामिक विशेषण )

    Four Types of Hindi Adjectives

    1) Qualitative Adjective (गुणवाचक विशेषण ) – Gunvachak Vsheshan.
    The words that describe the quality of nouns are known as Qualitative adjectives. 

    (संज्ञा के गुण और प्रकार को  प्रकट करने वाले शब्द को गुणवाचक विशेषण कहते है )

    Such as: Good (अच्छा, Acha), Bad (बुरा, Bura), Honest (ईमानदार, Imandar).

    Again Qualitative Adjective is divided into five types:

    a) आकारबोधक (Aakarbodhak – Shape):
    Example: Tall (Lamba,लंबा ), Small (Chota,छोटा), Round (Gol, गोल).

    b) स्थानबोधक (Sthanbodhak – Place):
    Example: Japnese (जैपनिज), Bihari (बिहारी ), Up (Upar, ऊपर ), Down (Neeche, नीचे).

    c) रंगबोधक (Rangbodhak, Color):
    Example: Red (Lal, लाल ), Yellow (Peela, पीला ), Black (Kala, काला ), Blue (Neela, नीला).

    d) गंदबोधक (Gandbodhak, Smell):
    Example: Sweet (Meetha, मीठा), Tasteless (Pheeka, बेस्वाद), Perfumed (Sugandhit, सुगंधित).

    2) Quantative Adjective (परिमाणवाचक विशेषण) – Parimaanvachak Visheshan.

    The words which describe the quantity of noun are known as Quantative adjectives.

    (वैसा शब्द जो संज्ञा के मात्रा के बारे मे जानकारी दे उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते है )

    Example: Two Kilo (दो किलो), Two Meter (दो मीटर), 

    Again Quantative adjective is divided into two parts:

    1) Definite quantative adjective (निश्चित परिमाणवाचक विशेषण):
    Examples: Ten kilo (दस किलो), Hundred meter (सौ मीटर)

    2) Indefinite quantative  adjective (अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण)
    Examples: More (अधिक), Many (कई), Some (कुछ).

    3) Numerals Adjective (संख्यावाचक विशेषण) – Sankhayavachak visheshan

    This adjectives are used to show the numbers of noun and their place in an order and is called as numerals adjectives,

    (यह विशेषण संज्ञा की संख्या और अपनी स्थान को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है , उसे  संख्यावाचक विशेषण कहते है।)

    such as one, two etc .

    For Example: Seeta has four sisters. (सीता चार बहनें हैं।) – Seeta char behan hai.
    I have two apple. (मेरे पास दो सेब है।) – mere pass do sev hai.

    Again Numerals adjectives divided into two parts:

    a) Definite numerals adjectives. (निश्चित संख्यावाचक विशेषण )
    Examples: First (पहला), Second (दूसरा), Third (तीसरा). etc (आदि )

    b) Indefinite numerals adjectives.(अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण)
    Example: Many (ज्यादा), Few (कम), Severals (कई) etc (आदि).

    4) Demonstrative Adjectives (सर्वनामिक विशेषण ) – Sarvanamik Visheshan.

    This adjectives are used to indicate a particular noun using these adjectives such as – this, that, those and these.
    (यह विशेषण, इस की तरह इस विशेषण का प्रयोग कर विशेष संज्ञा इंगित करने के लिए इस्तेमाल करते  हैं। जैसे – यह, वह, ये, वे आदि।)

    Such as: मेरी पुस्तक (meri pustak – my book), किसका काम (kiska kaam – whose work), आपका सामान (aapka saman – your stuff)

    मेरी पुस्तक नई है।

    आपका सामान उपर है।

    English Grammar: ADJECTIVE
  • [ENGL02] English Grammar: PRONOUN

    English Grammar: PRONOUN

    Definition: The word that is used in place of nouns is called Pronoun. ( संज्ञा के बदले आए हुए शब्द को सर्वनाम कहते है। )
    Lets take an example and see the difference. Take a look below to sentences:
    1) Rahul is absent because Rahul is ill. (राहुल अनुपस्थित है क्योंकि राहुल बीमार है। )
    2) Rahul is absent because he is ill. (राहुल अनुपस्थित है क्योंकि वह बीमार है। )

    In first sentence that proper noun ‘Rahul’ has been repeatedly used, whereas the use of he (pronoun) the second sentence looks better in compare to first sentence.
    (पहले वाक्य मे बार-बार  राहुल उपयोग हो रहा है, दूसरे वाक्य मे राहुल की जगह पर वह उपयोग हो रहा है। )

    Pronoun is divided into 8 parts (सर्वनाम के 8 भेद है।)
    1) Personal Pronoun. (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
    2) Possessive Pronoun (स्वत्वबोधक सर्वनाम)
    3) Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम )
    4) Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम )
    5) Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम )
    6) Indefinite  Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम )
    7) Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )
    8) Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )

    English Grammar: PRONOUN

    1) Personal Pronoun (व्यक्तिवाचक सर्वनाम)
    Words like I, me, he, she, it, they etc that directly represent the person or thing are called as personal pronoun.
    (शब्द जैसे I, me, he, she, it, they आदि सीघे व्यक्ति या वस्तु को दरसाता है उसे व्यक्तिवाचक सर्वनाम कहते है। )

    Personal Pronoun Can be classified into three groups: (व्यक्तिवाचक सर्वनाम को तीन समूहो मे बॉटा गया है। )
    a) First Person (प्रथम पुस्र्ष)
    b) Second Person (मध्यम पुस्र्ष)
    c) Third Person (अन्य पुस्र्ष )

    a) First Person (प्रथम पुस्र्ष):
    In this group, the pronoun refer to self like ‘I’ and ‘We’ are the pronouns of this group. (इस समूह मे स्वयं बात करने वाले को प्रथम पुस्र्ष कहते है। )
    For Example:
    I am a boy. (मैं एक लड़का हूँ। )
    We are Friends (हम दोस्त हैं )

    b) Second Person (मध्यम पुस्र्ष):
    In this group, ‘you’ is the pronoun, that refers to the person who is being talked in this sentence. (इस समूह मे स्वयं जिसके बारे मे बात की जाए उसे मध्यम पुस्र्ष कहते है। )
    For Example:
    You are beautiful. (तुम सुंदर हो।)

    c) Third Person (अन्य पुस्र्ष ):
    In this group, ‘are’ is used to refer the third person such as “he, she, it, they, we” are used. ((इस समूह मे स्वयं जिसके बारे मे चर्चा की जा रही है उसे अन्य पुस्र्ष कहते है।)
    For Example:
    They are children. (वे बच्चे हैं।)
    It is a book. (यह एक किताब है )

    2) Possessive Pronoun (स्वत्वबोधक सर्वनाम)
    The pronoun which shows the possession or ownership is called possessive pronoun. (वैसा सर्वनाम जिसमे स्वयं के भाव का बोध हो उसे कहते है )
    like my, mine, hers, yours etc
    For Example:
    This is my house. (यह मेरा घर है। )
    This is my book. (यह मेरी किताब है। )

    3) Reflexive Pronoun. (निजवाचक सर्वनाम)
    A reflexive pronoun is the action performed by the subject is on the subject itself. (वैसा सर्वनाम जिसमे निजत्व का बोघ हो और अधिपत्य का अहसास कराता हो उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है)
    For Example: Yourself, Myself.

    I will do it myself. (यह मैं खुद करूंगा। )
    You have hurt yourself. (तुम अपने आप को चोट पहुँचाई है । )

    4) Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम )
    Relative pronoun are used to relate two clauses which share a common word. (कुछ ऐसे सर्वनाम जो सबंध का बोध कराता हो उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते है )
    For Example:
    that, who, which etc
    The man is standing there. That man is my brother (जो आदमी खड़ा है। वो आदमी मेरा भाई है। )

    5) Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम)
    In this type of pronoun, we often use the words such as ‘this’, ‘that’. It indicates the object that we try to describe. (कुछ ऐसे सर्वनाम जो निश्चितता को भावना का बोध कराता हो उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है )
    For Example:
    This (यह)
    That (वह)
    This is my book. (यह मेरी किताब है। )
    That is your pen. (वह तुम्हारा कलम है।)

    6) Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम)
    The pronouns used in the sentence do not refer to any particular person or object. Pronouns that are used in a general way are called as indefinite pronouns.
    (वैसे सर्वनाम जो अनिश्चय की स्थिति का बोध कराता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है )
    Any (कोई)
    Something (कुछ )
    For Example:
    I need some money (मुझे कुछ पैसे चाहिए। )
    Someone at the door (दरवाजे पर कोई है। )

    7) Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम)
    The pronouns that are used for asking questions is known as interrogative pronoun. (वैसे सर्वनाम जो प्रश्न पूछने मे उपयोग करते है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है )
    For Example:
    Who (कौन)
    Which (कौन सा )
    Where (कहॉ )
    What (क्या) etc (आदि ).

    Who are you? (आप कौन हैं?)
    Where are you? (आप कहां हैं? )
    What are you doing? (आप क्या कर रहे हैं?) 

    8) Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम)
    The pronoun which refers to the person or things taken one at a time is called as distributive pronoun. (वैसे सर्वनाम जो एक समय मे एक व्यक्ति या वस्तु का बोध कराता है उसे वितरणवाचक सर्वनाम कहते है )
    For Example:
    Either (या तो)
    Neither (न तो )
    Each (प्रत्येक)
    Each of these boys deserved a reward (इन लड़को में से प्रत्येक इनाम के हकदार है। )
    We may go either today or tomorrow. (हम आज या तो कल जा सकते है। )

  • [ENGL01] English Grammar:-NOUN

    English Grammar:-NOUN

    Definition of NOUN: The name of person, place or thing is called as noun. (किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु के नाम को संज्ञा कहते है।)
    Kisi bhi vyakti, sthan, or vastu ke naam ko sangya kahte hai.

    For Example:
    Ram (राम ) – Ram
    Table (टेबल ) – Table
    Kursi (कुरसी ) –  Chair
    Delhi (दिल्ली ) – Delhi
    Bangalore (बंगलौर ) -Bangalore

    The following sentences contain examples of sangya:
    Ram acha larka hai. (राम अच्छा लड़का है। ) – Ram is good boy.
    Table naya hai. (टेबल नया है। ) – Table is new.
    Delhi bharat ki rajdhani hai. (दिल्ली भारत की राजधानी है) – Delhi is the capital of India

    Types of Noun (संज्ञा के भेद )

    All words that we used in a sentence as a name, person, place, thing etc all are come under the classification of Noun.
    (संज्ञा के अंतर्गत वह शब्द आता है जो किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु के रूप में  वाक्य में प्रयोग किया जाता है , सभी शब्द संज्ञा के वर्गीकरण के अंदर आता है। )

    Noun is classified into five parts. (संज्ञा पांच भागों में वर्गीकृत किया गया है )
    1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) .
    2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ).
    3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ).
    4) Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ).
    5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ).

    1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ):
    A Noun which belongs to a particular or individual name, person, place or thing is called as proper noun.
    (जो किसी भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु का बोध कराता है, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा  कहते है।
    For example:
    Yamuna (यमुना )
    Meena (मीना)
    Mumbai (मुंबई).

    The following sentences contain examples of proper noun:
    Yamuna ek nadi hai. (यमुना एक नदी है। ) – Yamuna is a river.
    Meena Khel rahi hai. (मीना खेल रही है। ) – Meena is playing.

    2) Common Noun(जातिवाचक संज्ञा ):
    Common nouns are the words that name the place, people, things etc but they are not the actual name of the place, people or things. For instance, “boy” is a common noun and the boy’s name is “Arun” which is a proper noun as it specifies the name.

    (वैसे नाम जिनसे जाति भर का बोध हो उसे  जातिवाचक संज्ञा कहते है। )
    For example:
    Gaon (गांव ) – Village
    Pashu (पशु) – Animal
    Pahad (पहाड़ ) – Hill

    The following sentences contain examples of common nouns:
    Gaon bhut chota hai (गांव बहुत छोटा है ) – village is very small
    Pashu jungle me rahte hai. (पशु जंगल में रहता है ) – Animals live in the forest.

    3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ):
    A name that has been assigned to some special groups is called a collective noun.
    (वैसा संज्ञा जिससे पूरे समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है। )

    English Grammar: NOUN

    For example:
    Bheed (भीड़) – Crowd
    Bunch (गुच्छा ) – Bunch

    Mall me bhut bheed hai (मॉल में बहुत भीड़ है ) – Mall is fully crowded.
    Angoor ka guchha. (अंगूर का गुच्छा।) – Bunch of grapes.

    4) Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ):
    Nouns that refer to the names of a liquid or matter is called as material noun.
    (वैसा संज्ञा जो तरल  अवस्था मे हो जिसकी गिनती संभव नही हो सकती है  उसे द्रववाचक संज्ञा कहते है।

    For example:
    His anger knows no limits. (उनका गुस्सा कोई सीमा नहीं जानता).
    Gold is so expensive. (सोना बहुत महंगा है। )

    5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ):
    Abstract Noun is the word which is used as the name of quality, action that quality and action is considered as an object is called abstract noun.
    (वैसा संज्ञा जिसका रूप और आकार नही होता  है केवल  गुण  का आभास होता है उसे समूहवाचक संज्ञा कहते है।)

    For example:
    Beauty (सुुुंदर )
    Kind (दयालु )
    Honest (ईमानदार )

    Reena bhut sundar hai (रीना बहुत सुंदर है। ) – Reena is very beautiful.
    Ram bhut imandaar hai (राम बहुत ईमानदार है। ) – Ram is very honest.

    English Grammar: NOUN
  • [ENGL09] Tense with examples

    English Grammar in Hindi : Tense with examples

    Tense in Hindi

    English Grammar में काल Tense in Hindi सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है Tense के 3 मुख्य प्रकार होते हैं और कुल 12 उप-प्रकार होते हैं, Tense जिसके जरिये हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा कहे गए वाक्य को किस समय से बताया जा रहा है, आइये Tense को विस्तार से अच्छे से समझें ।

    काल Tense किसी भी वाक्य में क्रिया के द्वारा जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान काल, भूतकाल व भविष्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।

    सामान्यतः काल Tense के तीन प्रकार होते हैं, वह निम्नलिखित है

    1. वर्तमान काल Present Tense
    2. भूतकाल Past Tense
    3. भविष्य काल Future Tense

    प्रत्येक काल Tense के चार उप-प्रकार होते हैं

    1. सामान्य काल Simple Tense
    2. अपूर्ण काल Continuous Tense
    3. पूर्ण काल Perfect Tense
    4. पूर्ण निरन्तर काल Perfect Continuous Tense

    TENSE की पहचान

     Present TensePast TenseFuture Tense
    Indefiniteता हैं,ती हैं,ते हैंता था,ती थी,ते थेगा,गी,गे
    [ V1st ]Do/doesDidhall/Will
     Present TensePast TenseFuture Tense
    Continuousरहा हैं,रही हैं,रहें हैंरहा था, रही थी, रहें थेरहा होगा, रही होगी, रहें होंगे
    [ V1st + ing ]Is/Am/AreWas/WereShall be/Will be
     Present TensePast TenseFuture Tense
    Prefectचूका है, चुकी है, चुके हैचूका था, चुकी थी, चुके थेचूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे
    V3rdHas/HaveHadShall have/Will have

    1. Present TENSE WITH EXAMPLE

    TENSE WITH EXAMPLE

    Tense का पहला Part है, जिन्हें Present Tense(वर्तमान काल) कहते है. Present Tense के भी 4 Types(प्रकार) के होते है. Present Tense के Helping verb और पहचान के बारे में-

    1. Present Indefinite
      • पहचान:- ता है, ती है, ते है, ता हूँ
      • do/does
      • verb 1st
    2. Present Continuous
      • पहचान:- रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ
      • is//am/are
      • Verb 1st + Ing
    3. Present perfect
      • पहचान:- चूका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ
      • Has/have
      • Verb 3rd
    4. Present Perfect Continuous
      • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
      • Verb 1st + ing

    TENSE WITH EXAMPLE

    1. Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )

    Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )
    • मैं बाजार जाता हूँ।
      • I go to market.
    • वह स्कूल जाता है।
      • He goes to school.
    • मैं बाजार नहीं जाता हूँ।
      • I do not go to market.
    • वह स्कूल नहीं जाता है।
      • He does not go to school.
    • क्या मैं बाजार जाता हूँ ?
      • Do I go to market ?
    • क्या वह स्कूल जाता है ?
      • Does he go to school ?
    • क्या मैं बाजार नहीं जाता हूँ ?
      • Do I not go to market ?
    • क्या वह स्कूल नहीं जाता है ?
      • Does he not go to school ?

    2. Present Continuous Tense in Hindi ( निरंतर वर्तमान काल )

    Tense with example
    • रानी स्कूल जा रही है।
      • Rani is going to school.
    • मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ।
      • I am learning english.
    • रानी स्कूल नहीं जा रही है।
      • Rani is not going to school.
    • मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ।
      • I am not learning english.
    • क्या रानी स्कूल जा रही है?
      • Is rani going to school ?
    • क्या मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ?
      • Am I learning english ?
    • क्या रानी स्कूल नहीं जा रही है ?
      • Is rani not going to school ?
    • क्या मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ ?
      • Am I not learning english ?

    3. Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )

    Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )
    • राजेश स्कूल जा चुका है।
      • Rajesh has gone to school.
    • तुमने मुझे एक पेन दिया है।
      • You have given me a pen. 
    • राजेश स्कूल नहीं गया है।
      • Rajesh has not gone to school.
    • तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है।
      • You have not given me a pen.
    • क्या राजेश स्कूल जा चुका है ?
      • Has Rajesh gone to school ?
    • क्या तुमने मुझे एक पेन दिया है ?
      • Have you given me a pen ?
    • क्या राजेश स्कूल नहीं गया है ?
      • Has rajesh not gone to school ?
    • क्या तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है ?
      • Have you not given me a pen ?

    4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )

    Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )
    • सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है।
      • Sonam has been watching since 9 o’clock.
    • मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं।
      • I have been studying for 3 hours.
    • सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है।
      • Sonam has not been watching since 9 o’clock.
    • मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं।
      • I have not been studying for 3 hours.
    • क्या सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है?
      • Has sonam been watching since 9 o’clock ?
    • क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं?
      • Have I been studying for 3 hours ?
    • क्या सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है?
      • Has sonam not been watching since 9 o’clock ?
    • क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं?
      • Have I not been studying for 3 hours ?

    2. Past Tense TENSE WITH EXAMPLE

    Tense with example

    Past टेंस को भूतकाल भी कहते है. Tense का दूसरा भाग है. Present Tense की तरह ही Same 4 Types होते है. बस इसमें Helping Verb अलग होता है. चलो इसके बारे में सीखते है-

    1. Past Indefinite Tense
      • पहचान:- ता था, ती था, ते थे
      • Did
      • verb 1st
    2. Past Continuous Tense
      • पहचान:- रहा था, रही थी, रहे थे
      • Was/Were
      • Verb 1st + Ing
    3. Past perfect Tense
      • पहचान:- चूका था, चुकी थी, चुके थे
      • had
      • Verb 3rd
    4. Past Perfect Continuous Tense
      • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
      • Verb 1st + ing

    TENSE WITH EXAMPLE

    1. Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )

    Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )
    • राजेश आया।
      • Rajesh came.
    • सूर्य निकला।
      • The sun rose.
    • राजेश नहीं आया।
      • Rajesh did not come.
    • सूर्य नहीं निकला।
      • The sun did not rise. 
    • क्या राजेश आया ?
      • Did rajesh come ?
    • क्या सूर्य निकला ?
      • Did the sun rise ?
    • क्या राजेश नहीं आया ?
      • Did rajesh not come ?
    • क्या सूर्य नहीं निकला ?
      • Did the sun not rise ?

    2. Past Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भूतकाल )

    • मैं स्कूल जा रहा था।
      • I was going to school.
    • तुम पुस्तक पढ़ रहे थे।
      • You were reading the book.
    • मैं स्कूल नहीं जा रहा था।
      • I was not going to school.
    • तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे।
      • You were not reading the book.
    • क्या मैं स्कूल जा रहा था ?
      • Was I going to school ?
    • क्या तुम पुस्तक पढ़ रहे थे ?
      • Were you reading the book ?
    • क्या मैं स्कूल नहीं जा रहा था ?
      • Was I not going to school ?
    • क्या तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे ?
      • Were you not reading the book ?

    3. Past Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भूतकाल )

    • मैं स्कूल गया था।
      • I had gone to school.
    • संगीता यहां आई थी।
      • Sangeeta had come here.
    • मैं स्कूल नहीं गया था।
      • I had not gone to school.
    • संगीता यहां नहीं आई थी।
      • Sangeeta had not come here.
    • क्या मैं स्कूल गया था ?
      • Had I gone to school ?
    • क्या संगीता यहां आई थी ?
      • Had sangeeta come here ?
    • क्या मैं स्कूल नहीं गया था ?
      • Had I not gone to school ?
    • क्या संगीता यहां नहीं आई थी ?
      • Had sangeeta not come here ?

    4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर भूतकाल )

    • सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी।
      • Sonam had been living there for 25 years.
    • तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे।
      • You had been playing since 9 o’clock morning.
    • सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी।
      • Sonam had not been living there for 25 years.
    • तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे।
      • You had not been playing since 9 o’clock morning.
    • क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी ?
      • Had sonam been living there for 25 years ?
    • क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे ?
      • Had you been playing since 9 o’clock morning ?
    • क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी ?
      • Had sonam not been living there for 25 years ?
    • क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे ?
      • Had you not been playing since 9 o’clock morning ?

    3. Future TENSE WITH EXAMPLE

    आपको Present Tense और Past Tense समझ में आ गया होगा. फ्यूचर(Future) Tense में भी same प्रकार के होते है. बस helping verb अलग आता है. चलो Future Tense Grammar के रूल्स के बारे में पढ़ते है-

    Tense with example
    1. Future Indefinite Tense
      • पहचान:- होगा, होगी, होगे
      • Will/Shall
      • verb 1st
      • वह खाना खाया हुआ होगा
    2. Future Continuous Tense
      • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे
      • Will be/Shall be
      • Verb 1st + Ing
    3. Future perfect Tense
      • पहचान:- चूका होगा, चुकी होगी, चुके होगे
      • Will have/shall have
      • Verb 3rd
    4. Future Perfect Continuous Tense
      • पहचान:- रहा होगा, रही होगी, रहे होगे + Time(समय अवधि)
      • Verb 1st + ing

    TENSE WITH EXAMPLE

    1. Simple Future Tense in Hindi ( सामान्य भविष्य काल )

    • वह आम खायेगा।
      • He will eat mango
    • हम मैच जीतेंगे।
      • We will win the match.
    • वह आम नहीं खायेगा।
      • He will not eat mango.
    • हम मैच नहीं जीतेंगे।
      • We will not win the match.
    • क्या वह आम खायेगा ?
      • Will he eat mango ?
    • क्या हम मैच जीतेंगे ?
      • Will we win the match ?
    • क्या वह आम नहीं खायेगा ?
      • Will he not eat mango ?
    • क्या हम मैच नहीं जीतेंगे ?
      • Will we not win the match ?

    2. Future Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भविष्य काल )

    • सोनम स्कूल जा रही होगी।
      • Sonam will be going to school.
    • वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा।
      • He will be waiting for you.
    • सोनम स्कूल जा नहीं रही होगी।
      • Sonam will not be going to school.
    • वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा।
      • He will not be waiting for you.
    • क्या सोनम स्कूल जा रही होगी ?
      • Will sonam be going to school ?
    • क्या वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ?
      • Will he be waiting for you ?
    • क्या सोनम स्कूल नहीं जा रही होगी ?
      • Will sonam not be going to school ?
    • क्या वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा ?
      • Will he not be waiting for you ?

    3. Future Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भविष्य काल )

    • वह बाजार जा चुका होगा।
      • He will have gone the market.
    • बस पहुँच गया होगा।
      • Bus will have reached.
    • वह बाजार नहीं जा चुका होगा।
      • He will not have gone the market.
    • बस नहीं पहुंचा होगा।
      • Bus will not have reached.
    • क्या वह बाजार जा चुका होगा ?
      • Will he have gone the market ?
    • क्या बस पहुँच गया होगा ?
      • Will bus have reached ?
    • क्या वह बाजार नहीं जा चुका होगा ?
      • Will he not have gone the market ?
    • क्या बस नहीं पहुँच गया होगा ?
      • Will bus not have reached ?

    4. Future Perfect Continuous TENSE WITH EXAMPLE in Hindi ( पूर्ण निरंतर भविष्य काल )

    • राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा।
      • Raju will have been sleeping for two hours.
    • तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे।
      • You will have been playing cricket for 5 hours.
    • राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा।
      • Raju will not have been sleeping for two hours.
    • तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे।
      • You will not have been playing cricket for 5 hours.
    • क्या राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा ?
      • Will raju have been sleeping for two hours ?
    • क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे ?
      • Will you have been playing cricket for 5 hours ?
    • क्या राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा ?
      • Will raju not have been sleeping for two hours ?
    • क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे ?
      • Will you not have been playing cricket for 5 hours ?

    यह हो गया आपका All Tense Rules & Formula in हिंदी. आपको सभी Tense Grammar के Rules हिंदी में याद हो गया होगा. अब आपको इससे थोडा अलग Sentences है जो आपको जानना जरुरी है.

     PresentPastFuture
    Continuesरहा है, रहे है, रहा हूँरहा था, रही थी, रहे थेरहा होगा, रही होगी, रहे होगे
     हुआ है, हुई ह, हुए है,हुआ था, हुई थी, हुए थेहुआ होगा, हुई होगी, हुए होगे
    Verb 1st + Ingis/am/arewas/wereShall be/will be
    Future Tense
    1. Present Tense:– हुआ है, हुई है, हुए है.
    2. Past Tense:– हुआ था, हुई थी, हुए थे.
    3. Future Tense:– हुआ होगा, हुई होगी, हुए होगे.

    ऊपर बताये गये Table को ध्यान से देखे. वाक्य के अंत में हुआ है, हुआ था, हुआ होगा आता है, तो आपको वही Rules उपयोग करना है. अच्छे प्रैक्टिस करने के लिए निचे Examples को ध्यान से पढ़े-

    • मैं किताब पढ़ा हुआ हूँ= I have read the book
    • हम खाना खाए हुए थे= We had eaten food

    क्योकिं  “मैं किताब पढ़ा हुआ हूँ” इस Sentence में किताब पढ़ चूका है. इसलिए यह Present Perfect Tense हो गयी है. और इसमें वहीँ Rules यूज़ करना है. चलिए अब आपको थोडा प्रैक्टिस करना है-

    1. मैं दिल्ली आया हुआ हूँ = I have come to Delhi
    2. हम जयपुर गये हुए थे. = We had went to Jaipur
    1. मित्र घर पर आये हुए थे. = …………?
    2. मैं कुर्सी पर बैठा हुआ हूँ.= ………….?
    3. मैंने घड़ी पहना हुआ है. = ……………?
    4. जितेश ने मोबाइल पकड़ा हुआ है. = ………….?
    5. वो दरवाजा के पास खड़ा हुआ था. = ………….?

    Rules:- अगर वाक्य(Sentence) के अंत में ता, रहा, चूका नही हो और इसकी जगह T है, ए है, तथा T था, ए था, और T होगा, ए होगा, इ होगीआ जाये तब क्या करेंगे.

    Examples [उठाहरण]:-

    • दीपेश मंदिर में आया था.
    • Dipesh had come to The Temple.
    • राकेश ने दूध पिया हैं.
    • Rakesh has drank Milk.

    अगर आप अभी भी Confuse हो रहे है, तो घबराने की जरूरत नही है. बस एक बार फिर से Tense Chart Table देख लीजिये. आपको फिर से Tense याद आ जाएगी और बार-बार तुलना(Compare) करते रहे.

    All English Tense Grammar Rules in Hindi

    English Tense Rules हिंदी में देखने के बाद क्या करना है. अब सिर्फ Practice करना बाकी है-

    उठाहरण:-

    • मैं सो चूका था.
    • ……………..?
    • पियूष खाना खा रहा होगा
    • ……………….?
    • मैंने हर्षित को पैसे दिया था.
    • ………………?
    • मैं खाना खा रहा हूँ.
    • …………..?

    यह हो गया Simple Basic English Tense in Hindi. आप रोज English Word बोलने की कोशिश करें. कोशिश करने से English बोलना भी आएगा और समझना भी आ जायेगा. अगर Tense Grammar Rules in Hindi English से सम्बंधित कोई सवाल हो तो Comment करके सवाल पूछ सकते हो.