Online Navodaya

[FRAC02]भिन्न और उनके प्रकार / Fraction And His Types

भिन्न के प्रकार (Types of fractions)

भिन्न के प्रकार निम्नलिखित है-

  • संक्षिप्त भिन्न
  • उचित भिन्न
  • अनुचित भिन्न
  • मिश्रित भिन्न
  • मिश्र भिन्न
  • व्युत्क्रम भिन्न
  • दशमलव भिन्न
  • सतत् भिन्न

संक्षिप्त भिन्न

यदि अंश और हर परस्पर अभाज्य हो अर्थात भिन्न के अंश और हर को एक के अलावा किसी और संख्या से भाज्य न हो, संक्षित भिन्न कहलाती है।

उचित भिन्न

यदि किसी भिन्न का अंश हर से काम हो तो उसे उचित भिन्न  कहते है।

अनुचित भिन्न

यदि किसी भिन्न का अंश और हर से बड़ा या बराबर हो तो उस भिन्न को अनुचित भिन्न कहते है।

मिश्रित भिन्न

यदि किसी भिन्न के अंश और हर दोनों में हो तो उस भिन्न को मिश्रित भिन्न कहते है।

मिश्र भिन्न

यदि कोई भिन्न पूर्णांक तथा भिन्न से मिलकर बना होगा तो उस भिन्न को मिश्र भिन्न कहते है।

व्युत्क्रम भिन्न

यदि किसी बभन के अंश और हर को आपस में बदल दिया जाये तो प्राप्त नया भिन्न व्युत्क्रम भिन्न कहलाता है।

दशमलव भिन्न

यदि किसी भिन्न के हर में 10 100, 1000 इत्यादि हो तो वह भिन्न दशमलव भिन्न कहलाता है।

सतत् भिन्न

सतत भिन्न को नीचे से ऊपर की ओर हल करते है

अन्य पोस्ट की जानकारी और हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक को दबाएँ